617 भारतीय रिज़र्व बैंक - अधिसूचनाएं
Click here to Visit the RBI’s new website

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

अधिसूचनाएं

माल और सेवाओं का निर्यात तथा आयात

भा.रि.बैंक/2025-26/194
ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 20

16 जनवरी 2026

समस्त प्राधिकृत व्यापारी

महोदया/महोदय,

माल और सेवाओं का निर्यात तथा आयात

रिज़र्व बैंक ने फेमा, 1999 के अंतर्गत वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात और आयात से संबन्धित विनियमों और निर्देशों की व्यापक समीक्षा की है, और हितधारकों से परामर्श करते हुये, विदेशी मुद्रा प्रबंधन (माल और सेवाओं का निर्यात तथा आयात) विनियमावली, 2026 जारी की है। इस विनिमावली का उद्देश्य व्यापार में सुगमता को बढ़ावा देना, विशेष रूप से छोटे निर्यातकों और आयातकों के लिए, और प्राधिकृत व्यापारियों को अपने ग्राहकों को त्वरित और अधिक कुशल सेवा प्रदान करने के लिए सशक्त बनाना है। यह विनियमावली 1 अक्टूबर 2026 से प्रभावी होगी। तदनुसार, इन निर्देशों में निहित अनुदेश भी उक्त तिथि से प्रभावी होंगे।

2. विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (1999 का 42) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, रिज़र्व बैंक सभी प्राधिकृत व्यापारियों (एडी) को निर्देश देता है कि माल और सेवाओं के निर्यात तथा आयात से संबंधित लेनदेन, जिनमें मर्चंटिंग व्यापार लेनदेन भी शामिल हैं, करते समय विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा), और फेमा के तहत जारी नियमों, विनियमों और निर्देशों तथा भारत सरकार द्वारा जारी मौजूदा विदेश व्यापार नीति का पालन सुनिश्चित करें।

3. प्राधिकृत व्यापारी:

(i) सभी संदर्भ रिज़र्व बैंक को प्रवाह पोर्टल1 के माध्यम से भेजें।

(ii) किसी भी संदिग्ध लेनदेन की सूचना प्रवर्तन निदेशालय (डीओई) को दें।

4. इन निर्देशों के लागू होने की प्रभावी तिथि से, मास्टर निदेश – माल और सेवाओं का निर्यात तथा मास्टर निदेश – माल और सेवाओं का आयात और अनुलग्नक में सूचीबद्ध परिपत्र निरस्त माने जाएंगे।

5. प्राधिकृत व्यापारी इस परिपत्र की विषयवस्तु से अपने संबंधित ग्राहकों/ घटकों को अवगत कराएँ।

6. इस परिपत्र में निहित निर्देश विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10(4) और 11(1) के अंतर्गत जारी किए गए हैं और किसी अन्य कानून के अंतर्गत आवश्यक अनुमति/अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना हैं।

7. ये निर्देश 1 अक्टूबर, 2026 से प्रभावी होंगे।

भवदीय,

(एन. सेंथिल कुमार)
मुख्य महाप्रबंधक


अनुलग्नक

ए. प्रतिस्थापित परिपत्रों की सूची - वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात

क्र.सं. परिपत्र सं. विषय तारीख
1. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 12 विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 - वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 9 सितंबर 2000
2. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 17 भारत-म्यांमार सीमा व्यापार समझौते के तहत म्यांमार के साथ वस्तु विनिमय व्यापार 16 अक्तूबर 2000
3. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 27 विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 - वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - फारवर्डर की कार्गो रसीद 2 मार्च 2001
4. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 30 अप्राप्त निर्यात बिलों को "बट्टे खाते में डालना" -प्रक्रिया का सरलीकरण 4 अप्रैल 2001
5. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 35 विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 - वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 11 जून 2001
6. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 4 रोमानिया के साथ प्रति-व्यापार व्यवस्था 27 अगस्त 2001
7. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 5 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 27 अगस्त 2001
8. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 6 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 24 सितंबर 2001
9. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 9 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - सॉफ़्टेक्स फॉर्म का प्रमाणीकरण 25 अक्तूबर 2001
10. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 20 वस्तुओं एवं सेवाओं का निर्यात - प्राप्ति की अवधि का विस्तार 28 जनवरी 2002
11. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 30 भारत के बाहर प्रदर्शनी/व्यापार मेलों के लिए वस्तुओं का निर्यात 26 मार्च 2002
12. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 35 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - स्टेटस होल्डर निर्यातकों को सुविधाएं 1 अप्रैल 2002
13. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 38 विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 - वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - मूल्य में कमी 12 अप्रैल 2002
14. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 2 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 04 जुलाई 2002
15. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 10 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) में इकाइयों को सुविधाएं 14 अगस्त 2002
16. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 12 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 28 अगस्त 2002
17. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 21 निर्यात घोषणा प्रपत्रों की डुप्लिकेट प्रतियों का निपटान 16 सितंबर 2002
18. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 33 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 23 अक्तूबर 2002
19. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 61 अप्राप्त निर्यात बिलों को "बट्टे खाते में डालना"-निर्यात प्रोत्साहन का समर्पण 14 दिसम्बर 2002
20. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 91 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) में इकाइयों को सुविधाएं 1 अप्रैल 2003
21. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 94 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - प्रचारात्मक आधार पर माल का निर्यात 26 अप्रैल 2003
22. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.100 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - विदेश में गोदामों को निर्यात 2 मई 2003
23. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.105 विदेशी मुद्रा में भुगतान के बदले घरेलू प्रशुल्क क्षेत्र (डीटीए) में इकाइयों को विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) द्वारा माल की आपूर्ति 16 जून 2003
24. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 12 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 20 अगस्त 2003
25. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 20 परियोजना द्वारा भारत में विदेशी मुद्रा खाता खोलना /विदेश में अनुबंध के निष्पादन के लिए सेवा निर्यातक 23 सितंबर 2003
26. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 22 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - ईसीजीसी द्वारा दावों का भुगतान 24 सितंबर 2003
27. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 26 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - खेप के आधार पर पुस्तकों का निर्यात 3 अक्तूबर 2003
28. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 30 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 21 अक्तूबर 2003
29. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 32 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - परियोजना निर्यात 28 अक्तूबर 2003
30. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 40 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - उदारीकरण 5 दिसंबर 2003
31. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 61 माल और सॉफ्टवेयर के निर्यात की घोषणा से छूट 31 जनवरी 2004
32. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.68 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - उदारीकरण 11 फरवरी 2004
33. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 73 उपहार के माध्यम से वस्तुओं का निर्यात - उदारीकरण 20 फरवरी 2004
34. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 10 लैटिन अमेरिकी देशों को वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 13 सितंबर 2004
35. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 25 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात निर्यातोन्मुख इकाइयों (ईओयू) के लिए प्राप्ति की अवधि 01 नवम्बर 2004
36. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 21 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - उदारीकरण - निर्यात के लिए जीआर अनुमोदन 10 जनवरी 2006
37. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 31 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - वसूली की अवधि का विस्तार 21 अप्रैल 2006
38. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 26 परियोजना और सेवा निर्यात में उदारीकरण 08 जनवरी 2007
39. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 33 निर्यात और आयात प्रक्रियाओं का उदारीकरण 28 फरवरी 2007
40. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 37 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात, निर्यात आय की वापसी - उदारीकरण 05 अप्रैल 2007
41. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 71 परियोजना निर्यात वित्त पर डेटा 08 जून 2007
42. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 49 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - बीमा कंपनियों द्वारा दावों का भुगतान-बट्टे खाते में डालना 03 जून 2008
43. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 50 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - निर्यात आय की प्राप्ति और प्रत्यावर्तन - उदारीकरण 03 जून 2008
44. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 06 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - शिपिंग दस्तावेजों का सीधा प्रेषण निर्यात आय की प्राप्ति और प्रत्यावर्तन - उदारीकरण 13 अगस्त 2008
45. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 60 जीआर फॉर्म की ऑनलाइन डाउनलोडिंग 26 मार्च 2009
46. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 70 माल और सॉफ्टवेयर का निर्यात - निर्यात आय की प्राप्ति और प्रत्यावर्तन - उदारीकरण 30 जून 2009
47. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 57 माल और सॉफ्टवेयर का निर्यात - निर्यात आय की प्राप्ति और प्रत्यावर्तन - उदारीकरण 29 जून 2010
48. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 03 वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात - अप्राप्त निर्यात बिल - बट्टे खाते में डालना - निर्यात प्रोत्साहन का समर्पण 22 जुलाई 2010
49. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 47 माल और सॉफ्टवेयर का निर्यात - निर्यात आय की प्राप्ति और प्रत्यावर्तन - उदारीकरण 31 मार्च 2011
50. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 40 माल और सॉफ्टवेयर का निर्यात - निर्यात आय की प्राप्ति और प्रत्यावर्तन - उदारीकरण 01 नवंबर, 2011
51. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 47 आयात देय के विरुद्ध निर्यात प्राप्तियों का "सेट-ऑफ" - प्रक्रिया का उदारीकरण 17 नवंबर 2011
52. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 48 गहरे समुद्र में मछली पकड़ने वाले जहाज द्वारा पकड़ी गई मछली का मध्य-समुद्र ट्रांस-शिपमेंट 21 नवंबर 2011
53. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 65 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 - माल और सेवाओं का निर्यात – अग्रेषणकर्ता की कार्गो रसीद 12 जनवरी 2012
54. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 80 माल और सेवाओं का निर्यात – सॉफ्टेक्स क्रियाविधि का सरलीकरण और पुनरीक्षण (संशोधन) 15 फरवरी 2012
55. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 81 माल और सेवाओं का निर्यात – एक वर्ष से ऊपर (विनिर्माण एवं पोत लदान) वाले पोत लदान संबंधी माल के निर्यात के लिए अग्रिम भुगतान की प्राप्ति 21 फरवरी 2012
56. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 98 रिज़र्व बैंक द्वारा मुद्रित जीआर फॉर्मों की आपूर्ति बंद करना 30 मार्च 2012
57. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 46 विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेडएस) द्वारा विदेशी मुद्रा में भुगतान पर घरेलू प्रशुल्क क्षेत्रों (डीटीएएस) की इकाईयों को माल और सेवाओं की आपूर्ति 23 अक्तूबर 2012
58. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 47 माल और सेवाओं का निर्यात – सॉफ्टेक्स क्रियाविधि का सरलीकरण और पुनरीक्षण 23 अक्तूबर 2012
59. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 52 माल और सॉफ्टवेयर का निर्यात - निर्यात आय की वसूली और प्रत्यावर्तन - उदारीकरण 20 नवंबर 2012
60. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 66 माल और सेवाओं का निर्यात – विशेष आर्थिक क्षेत्रों (SEZs) में सॉफ्टेक्स क्रियाविधि का सरलीकरण और पुनरीक्षण (संशोधन) 1 जनवरी 2013
61. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.88 वसूल न हुए निर्यात बिलों को "बट्टे खाते में डालना - माल और सेवाओं का निर्यात-क्रियाविधि को सरल बनाना 12 मार्च 2013
62. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 105 माल और सॉफ्टवेयर का निर्यात - निर्यात आय की वसूली और प्रत्यावर्तन - उदारीकरण 20 मई 2013
63. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.108 माल और सेवाओं का निर्यात - विशेष आर्थिक क्षेत्रों (SEZ) की ईकाईयों के लिए वसूली और प्रत्यावर्तन की अवधि 11 जून 2013
64. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.118 माल और सेवाओं का निर्यात - परियोजना निर्यात 26 जून 2013
65. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्रसं. 14 माल और सॉफ्टवेयर का निर्यात - निर्यात आय की वसूली और प्रत्यावर्तन - उदारीकरण 22 जुलाई 2013
66. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 43 माल और सेवाओं का निर्यात – माल/साफ्टवेयर के निर्यात के लिए घोषणा संबंधी फार्म का सरलीकरण और पुनरीक्षण (संशोधन) 13 सितंबर 2013
67. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.51 माल और सेवाओं का निर्यात - परियोजना निर्यात 20 सितंबर 2013
68. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 60 बकाया निर्यात बिलों संबंधी बैंक-वार विवरण (XOS) का आनलाइन प्रस्तुतीकरण 1 अक्तूबर 2013
69. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 62 पुराने बकाया बिलों का निपटान (के मामले बंद करना) (closing): निर्यात - अनुवर्ती कार्रवाई – एक्सओएस विवरण 14 अक्तूबर 2013
70. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 70 निर्यात/आयात लेनदेनों के संबंध में तीसरे पक्ष को भुगतान 8 नवंबर 2013
71. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.100 निर्यात/आयात लेनदेनों के लिए तीसरे पक्ष को भुगतान 4 फरवरी 2014
72. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.101 माल और सेवाओं का निर्यात - निर्यात डाटा प्रोसेसिंग और निगरानी प्रणाली (EDPMS) 4 फरवरी 2014
73. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.109 माल और सेवाओं का निर्यात – निर्यात डाटा प्रसंस्करण और निगरानी प्रणाली (EDPMS) 28 फरवरी 2014
74. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.132 माल और सेवाओं का निर्यात – दीर्घावधि निर्यात अग्रिम 21 मई 2014
75. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.11 माल और सेवाओं का निर्यात - परियोजना निर्यात 22 जुलाई 2014
76. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 37 माल/सॉफ्टवेयर/सेवाओं का निर्यात – निर्यात आगम राशि की वसूली एवं प्रत्यावर्तन की अवधि-विशेष आर्थिक क्षेत्रों, प्रतिष्ठित निर्यातकों, ईओयू, ईएचटीपी, एसटीपी एवं बीटीपी में स्थित इकाइयों सहित निर्यातकों के लिए 20 नवंबर, 2014
77. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.74 निर्यात के लिए प्राप्त अग्रिम के उपयोग में विलंब 9 फरवरी 2015
78. ए.पी.(डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 93 माल और सेवाओं का निर्यात – परियोजना का निर्यात 1 अप्रैल 2015
79. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.101 माल और सेवाओं का निर्यात – माल/सॉफ्टवेयर के निर्यात की घोषणा 14 मई 2015
80. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 110 बीईएफ विवरण - XBRL के अंतर्गत प्रस्तुतीकरण 18 जून 2015
81. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 1 सीमा शुल्क के विशेष अधिसूचित क्षेत्रों से न बिके कच्चे हीरों का 'निर्यात घोषणा फॉर्म' की औपचारिकता के बिना पुनर्निर्यात 2 जुलाई 2015
82. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 5 नान-रिकोर्स आधार पर निर्यात फैक्टरिंग 16 जुलाई 2015
83. ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 27 सॉफ्टवेयर का निर्यात – थोक में सॉफ़्टेक्स फ़ाइल करना – और उदारीकरण 5 नवंबर 2015
84. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 39 माल और सेवाओं का निर्यात – परियोजनाओं का निर्यात 14 जनवरी 2016
85. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 42 निर्यात / आयात लेनदेनों का भुगतान/नपटान उन मुद्राओं में करना जिनकी प्रत्यक्ष विनिमय दर उपलब्ध नहीं होती है 4 फरवरी 2016
86. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 53 वस्तुओं के नि:शुल्क निर्यात के लिए ईडीएफ (EDF) से छूट प्रदान करना 03 मार्च 2016
87. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.68[(1)/23(R)] विदेशी मुद्रा प्रबंध (माल और सेवाओं का निर्यात) विनियमावली, 2015 12 मई 2016
88. ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.74 निर्यात डेटा प्रसंस्‍करण और निगरानी प्रणाली (EDPMS) - निर्यातकों की सतर्कता सूची के लिए अतिरिक्‍त मॉड्यूल, निर्यातों के लिए अग्रिम प्रेषण की रिपोर्टिंग और पुराने XOS डेटा का अंतरण 26 मई 2016
89. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 54 डायमंड डॉलर खाता - रिपोर्टिंग प्रणाली 23 मार्च 2016
90. ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.04 निर्यात डेटा प्रसंस्‍करण और निगरानी प्रणाली (EDPMS) – इलेक्ट्रोनिक बैंक उगाही (वसूली) प्रमाणपत्र (eBRC) जारी करना 15 सितंबर 2017
91. ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.10 सीमा शुल्क के विशेष अधिसूचित क्षेत्रों से न बिके हुए कच्चे हीरों का 'निर्यात घोषणा फॉर्म' की औपचारिकता के बिना पुनर्निर्यात 22 नवम्बर 2019
92. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 27 माल तथा सेवाओं का निर्यात निर्यात से प्राप्त आय की वसूली तथा प्रत्यावर्तन – छूट 01 अप्रैल 2020
93. ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 03 “निर्यातकों को सतर्कता सूची में शामिल करने/ सूची से हटाने” के लिए निर्यात डाटा प्रसंस्करण एवं निगरानी प्रणाली (ईडीपीएमएस) मॉड्यूल – समीक्षा 09 अक्तूबर 2020
94. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्रसं.08 बाह्य व्यापार – सुविधा सेवा – माल और सेवाओं का निर्यात 04 दिसंबर 2020
95. ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.13 निर्यात/आयात लेनदेन के संबंध में देय ब्याज के लिए लिबोर के स्थान पर किसी वैकल्पिक संदर्भ दर का उपयोग 28 सितंबर 2021
96. ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.12 निर्यात डेटा संसाधन और निगरानी प्रणाली (ईडीपीएमएस) और आयात डेटा संसाधन और निगरानी प्रणाली (आईडीपीएमएस) - निर्यात/आयात लेनदेन का समाधान – दिशानिर्देशों की समीक्षा 01 अक्तूबर 2025

बी. प्रतिस्थापित परिपत्रों की सूची - वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात

क्र.सं. परिपत्र सं. विषय तारीख
1. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 9 विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 24 अगस्त 2000
2. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 24 विमान/विमान इंजन का आयात/ पट्टे के आधार पर हेलीकाप्टर 1 मार्च 2002
3. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 15 आयात का साक्ष्य 9 सितंबर 2002
4. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 20 फेमा, 1999 - चालू खाता लेनदेन - परामर्श सेवाओं के लिए धन प्रेषण 12 सितंबर 2002
5. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 25 भारत में आयात - अल्पावधि ऋण 27 सितंबर 2002
6. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 49 विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 - आयात के लिए अग्रिम प्रेषण 16 नवंबर 2002
7. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 57 आयात का साक्ष्य 27 नवंबर 2002
8. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 65 विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 - प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए अग्रिम प्रेषण 06 जनवरी 2003
9. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 106 भारत में वस्तुओं और सेवाओं का आयात। 19 जून 2003
10. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 4 व्यापारिक व्यापार लेनदेन - स्पष्टीकरण - अल्पकालिक ऋण 19 जुलाई 2003
11. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 9 आयात का प्रमाण - उदारीकरण 18 अगस्त 2003
12. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 15 आयात के लिए अग्रिम प्रेषण 17 सितंबर 2003
13. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 25 नामांकित एजेंसी द्वारा जारी प्राधिकार पत्र के आधार पर सोने का आयात 01 अक्तूबर 2003
14. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 31 चांदी/प्लैटिनम के आयात के विरुद्ध नामांकित एजेंसी द्वारा जारी प्राधिकार पत्र 24 अक्तूबर 2003
15. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 49 आयात के लिए अग्रिम प्रेषण 15 दिसंबर 2003
16. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 66 भारत में आयात - आयात बिल/दस्तावेजों की सीधी प्राप्ति 06 फरवरी 2004
17. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 72 विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 - भारत में वस्तुओं का आयात - आयात का साक्ष्य 20 फरवरी 2004
18. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 87 भारत में आयात के लिए व्यापार क्रेडिट - समीक्षा और सरलीकरण - ए.पी. (डीआईआर श्रृंखला) परिपत्र संख्या 87 17 अप्रैल 2004
19. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 2 सोने का आयात (i) निर्यात उन्मुख इकाइयों (ईओयू), (ii) एसईजेड/ईपीजेड में इकाइयों, और (iii) नामांकित एजेंसियों द्वारा 09 जुलाई 2004
20. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 34 ऋण के आधार पर सोने का आयात - ऋण की अवधि और स्टैंड-बाय लेटर ऑफ क्रेडिट खोलना 18 फरवरी 2005
21. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 1 100,000 अमरीकी डालर और उससे कम मूल्य के सामान का आयात - आयात के साक्ष्य के लिए अनुवर्ती कार्रवाई पर स्पष्टीकरण 12 जुलाई 2005
22. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 13 परिचालन पट्टे पर विमान का आयात - सुरक्षा जमा 27 सितंबर 2005
23. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 34 कच्चे हीरों के आयात के लिए अग्रिम प्रेषण 02 मार्च 2007
24. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 63 अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर के लिए भारत में बीपीओ कंपनियों द्वारा उपकरणों का आयात 25 मई 2007
25. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 77 विमान/हेलीकॉप्टर के आयात/अन्य विमानन संबंधी खरीद के लिए अग्रिम प्रेषण 29 जून 2007
26. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 18 आयात बिलों/दस्तावेजों की सीधी प्राप्ति - उदारीकरण 07 नवंबर 2007
27. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 37 कच्चे कीमती और अर्ध-कीमती पत्थरों के आयात के लिए आयात बिलों/दस्तावेजों की सीधी प्राप्ति 16 अप्रैल 2008
28. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 03 कच्चे हीरों के आयात के लिए अग्रिम प्रेषण 4 अगस्त 2008
29. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 08 कच्चे हीरों के आयात के लिए अग्रिम प्रेषण 21 अगस्त 2008
30. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 09 विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 - माल के आयात के लिए अग्रिम प्रेषण - उदारीकरण 21 अगस्त 2008
31. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 12 विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 - प्लेटिनम / पैलेडियम / रोडियम / सिल्वर का आयात 28 अगस्त 2008
32. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 13 आयात बिलों/दस्तावेजों की सीधी प्राप्ति - उदारीकरण 01 सितंबर 2008
33. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 15 विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 -सेवाओं के आयात के लिए अग्रिम प्रेषण 08 सितंबर 2008
34. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 10 विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 -सेवाओं के आयात के लिए अग्रिम प्रेषण 05 अक्तूबर 2009
35. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 21 कच्चे हीरों के आयात के लिए अग्रिम प्रेषण 29 दिसंबर 2009
36. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 56 माल के आयात के लिए अग्रिम प्रेषण - उदारीकरण 29 अप्रैल 2011
37. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 59 कच्चे, कटे और पॉलिश किये गये हीरों का आयात 06 मई 2011
38. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 82 आयात के लिए विदेशी मुद्रा जारी करना – और उदारीकरण 21 फरवरी 2012
39. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 83 ऋण के रूप में स्वर्ण का आयात - ऋण की अवधि तथा आपाती (Stand By) साख पत्र खोलना 27 फरवरी 2012
40. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 103 स्वर्ण के आयात से संबंधित डाटा - विवरण - संशोधन 03 अप्रैल 2012
41. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 34 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 - स्वर्ण/बहुमूल्य धातुओं अथवा/और हीरे/ अल्प मूल्य/बहुमूल्य रत्नों से जटित आभूषणों सहित किसी भी रूप में स्वर्ण का आयात 24 सितंबर 2012
42. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 83 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 – बहुमूल्य और अल्प (सेमी) मूल्य रत्नों का आयात - स्पष्टीकरण 20 फरवरी 2013
43. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.103 नामित बैंकों/एजेंसियों द्वारा स्वर्ण का आयात 13 मई 2013
44. ए.पी.(डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं.107 नामित बैंकों/एजेंसियों द्वारा स्वर्ण का आयात 04 जून 2013
45. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.122 नामित बैंकों/एजेंसियों द्वारा स्वर्ण का आयात 27 जून 2013
46. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.15 नामित बैंकों/एजेंसियों/एंटिटीज़ द्वारा स्वर्ण का आयात 22 जुलाई 2013
47. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 25 नामित बैंकों/एजेंसियों/एंटिटीज़ द्वारा स्वर्ण का आयात 14 अगस्त 2013
48. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 71 कच्चे हीरों के आयात के लिए अग्रिम विप्रेषण 8 नवम्बर 2013
49. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 73 नामित बैंकों/एजेंसियों/एंटिटीज़ द्वारा स्वर्ण का आयात 11 नवंबर 2013
50. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 82 नामित बैंकों/एजेंसियों/एंटिटीज़ द्वारा स्वर्ण का आयात 31 दिसंबर 2013
51. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 95 मर्चेंटिंग ट्रेड लेनदेन 17 जनवरी 2014
52. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.103 नामित बैंकों/एजेंसियों/एंटिटीज़ द्वारा स्वर्ण/स्वर्ण डोर (dore) का आयात – स्पष्टीकरण 14 फरवरी 2014
53. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 115 मर्चेंटिंग ट्रेड लेनदेन – संशोधित दिशानिर्देश 28 मार्च 2014
54. ए.पी.(डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 116 कच्चे हीरों के आयात के लिए अग्रिम विप्रेषण 1 अप्रैल 2014
55. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 133 नामित बैंकों/एजेंसियों/एंटिटीज़ द्वारा स्वर्ण का आयात 21 मई 2014
56. ए.पी.(डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 2 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (FEMA), 1999 - कच्चे, कटे हुए और पालिश किए हुए हीरों का आयात 7 जुलाई 2014
57. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 30 स्वर्ण-आयात-आंकड़ों से संबंधित विवरण - XBRL के अंतर्गत प्रस्तुतीकरण 15 सितंबर 2014
58. ए.पी.(डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 42 नामित बैंकों/एजेन्सियों/कंपनियों द्वारा स्वर्ण का आयात (20:80 योजना के अंतर्गत) 28 नवंबर 2014
59. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 76 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 - भारत में माल (goods) का आयात 12 फरवरी 2015
60. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 79 नामित बैंकों/एजेंसियों द्वारा स्वर्ण के आयात से संबंधित दिशानिर्देश 18 फरवरी 2015
61. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 29 भारत में माल का आयात – आयात का साक्ष्य (evidence) 26 नवंबर 2015
62. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 30 एयरक्राफ्ट / हेलीकोप्टर / अन्य विमानन संबंधी ख़रीदों के आयात हेतु अग्रिम विप्रेषण 26 नवंबर 2015
63. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 57 कच्चे, कटे हुए और पॉलिश किए हुए हीरों का आयात 31 मार्च 2016
64. ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 65 माल का आयात – आयात डाटा प्रोसेसिंग और निगरानी प्रणाली (IDPMS) 28 अप्रैल 2016
65. ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 05 आयात डेटा प्रॉसेसिंग और निगरानी प्रणाली (IDPMS) 06 अक्तूबर 2016
66. ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 27 आयात डेटा प्रॉसेसिंग और निगरानी प्रणाली (IDPMS) के अंतर्गत आयात के साक्ष्य 12 जनवरी 2017
67. ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्रसं. 20 मर्चेंटिंग ट्रेड लेनदेन (एमटीटी) - संशोधित दिशानिर्देश 23 जनवरी 2020
68. ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 33 माल तथा सेवाओं का आयात – आयात संबंधी भुगतानों के निपटान के लिए समय-सीमा में विस्तार 22 मई 2020
69. एपी (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.12 सीआईएमएस परियोजना का कार्यान्वयन- पहले से चल रहे XBRL में प्रस्तुति बंद करना 22 दिसंबर 2023
70. एपी (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 07 शिपिंग पोत का आयात – छूट जून 13, 2025
71. एपी (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 11 मर्चेंटिंग ट्रेड लेनदेन (एमटीटी) – विदेशी मुद्रा के परिव्यय के लिए समयावधि की समीक्षा 01 अक्‍तूबर 2025

1 https://pravaah.rbi.org.in/pravaah/#/


2026
2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष