किसी भी विनियमित संस्थान (बैंको, एनबीएफ़सी, प्रणाली सहभागियों) के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने के लिए यहा क्लिक करे |
कंपनी कानून बोर्ड - एनबीएफसी |
कोई भी व्यक्ति जिसे रिज़र्व बैंक के किसी भी विभाग के विरुद्ध शिकायत है, वह अपनी शिकायत crpc@rbi.org.in पर दर्ज कर सकता है। शिकायत में शिकायतकर्ता का नाम और पता, उस विभाग का नाम जिसके विरुद्ध शिकायत की जा रही है, और दस्तावेजों द्वारा समर्थित मामले के तथ्य, यदि कोई हो, शामिल होने चाहिए। |