Click here to Visit the RBI’s new website

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

निविदा



ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (1515.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें
अतिरिक्त कार्यालय भवन (एओबी) नागपुर की सामान्य मरम्मत, मामूली संरचनात्मक मरम्मत और बाहरी पुन: पेंटिंग

बोली-पूर्व बैठक के कार्यवृत्त

भारतीय रिज़र्व बैंक, नागपुर उपरोक्त कार्य के लिए 25 लाख से 50 लाख के बीच की लागत वाले कार्यों के लिए सामान्य सिविल कार्य में भारतीय रिज़र्व बैंक, संपदा विभाग, नागपुर के पैनल में शामिल ठेकेदारों से ई-निविदा मोड द्वारा दो-भागीय निविदा आमंत्रित करता है। निविदा एमएसटीसी लिमिटेड (https://www.mstcecommerce.com/eprocn/) के ई-निविदा पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। सभी इच्छुक पात्र सूचीबद्ध ठेकेदारों को निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एमएसटीसी लिमिटेड पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा।

ई-टेंडर का शेड्यूल इस प्रकार है:

a. ई-निविदा नं. RBI/Nagpur Regional Office/Estate/15/25-26/ET/801[General Repairs repainting AOB]
b. कार्य का विवरण अतिरिक्त कार्यालय भवन (एओबी) नागपुर की सामान्य मरम्मत, मामूली संरचनात्मक मरम्मत और बाहरी पुन: पेंटिंग
c. निविदा की अनुमानित लागत 45 लाख/- (जीएसटी सहित)
d. बयाना जमा राशि रुपये 90,000/- (नब्बे हज़ार रुपये मात्र) एनईएफटी या बी.जी. (बैंक गारंटी) के रूप में, भारतीय रिज़र्व बैंक, नागपुर के पक्ष में, भारतीय रिज़र्व बैंक, संपदा विभाग में भौतिक रूप में वितरित किया जाना है।

खाता नं. – 8714295
IFSC कोड – RBIS0NGPA01 (5th & 10th digits are zero)

बयाना जमा राशि (ईएमडी) जमा करने का प्रमाण हमें निम्नलिखित ईमेल आईडी पर ई-मेल करें: prchaurasia@rbi.org.in / estatenagpur@rbi.org.in
e. बयाना राशि जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 27.01.2026 को दोपहर 2:00 बजे तक

नोट –
(क) बयाना राशि ऊपर दिए गए खाते में नियत समय से पहले जमा होना अनिवार्य है।

(ख) यदि बयाना राशि बैंक गारंटी के माध्यम से जमा की जा रही तो बैंक गारंटी को भारतीय रिज़र्व बैंक, संपदा विभाग में भौतिक रूप में निर्धारित समय तक जमा करना अनिवार्य है।
f. निविदा का प्रकार बैंक के अनुमोदित ई-निविदा पोर्टल
(ऑनलाइन भाग I - तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और भाग II - मूल्य बोली) द्वारा (https://www.mstcecommerce.com/eprocn)
g. एनआईटी की तारीख पार्टियों को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है 06 जनवरी 2026 शाम 05 बजे
h. ऑनलाइन जमा करने के लिए ई-निविदा शुरू होने की तिथि https://mstcecommerce.com/eprocn 16 जनवरी 2026 दोपहर 02 बजे
i. पूर्व बोली बैठक बैठक 16 जनवरी, 2026 को प्रातः 11:00 बजे सम्मेलन हॉल, आर बी आय, नागपुर में आयोजित की जाएगी
j. तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली जमा करने के लिए ऑनलाइन ई-निविदा बंद होने की तिथि। 27 जनवरी 2026 दोपहर 02 बजे
k. भाग-I (तकनीकी-वाणिज्यिक बोली) और भाग-II (मूल्य बोली) खोलने की तिथि और समय 27 जनवरी 2026 दोपहर 03 बजे
l. लेनदेन शुल्‍क एमएसटीसी पोर्टल में सूचित किए अनुसार लेन-देन शुल्क का भुगतान एमएसटीसी लिमिटेड के पक्ष में एमएसटीसी पेंमेंट गेटवे/एनईएफटी/आरटीजीएस

2. बैंक न्यूनतम निविदा को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है और किसी भी निविदा को पूर्ण या आंशिक रूप से स्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। बैंक बिना कोई कारण बताए सभी निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार भी सुरक्षित रखता है।

3. भविष्य में जारी निविदा में कोई भी संशोधन / शुद्धिपत्र, यदि कोई हो, केवल ऊपर दी गई आरबीआई वेबसाइट और एमएसटीसी वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा और समाचार पत्र में प्रकाशित नहीं किया जाएगा।

नोट: यह नोटिस केवल सूचना के लिए प्रकाशित किया जा रहा है और इस सीमित निविदा में उद्धरण के लिए खुला निमंत्रण नहीं है। इस निविदा में भागीदारी केवल आमंत्रण द्वारा है और चयनित खरीद इकाई के सूचीबद्ध ठेकेदारों तक सीमित है। अवांछित प्रस्तावों को अनदेखा किया जा सकता है। तथापि, जो ठेकेदार भविष्य में ऐसी निविदाओं में भाग लेना चाहते हैं, वे प्रक्रिया के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक में भर्ती होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिजर्व बैंक
नागपुर



2026
2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष