ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (275.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें |
ई-निविदा सं. RBI/Agartala/HRMD/1/25-26/ET/109
कृपया 20 मई, 2025 को बैंक की वेबसाइट पर प्रकाशित उपर्युक्त निविदा के लिए निविदा सूचना देखें, जिसमें एमएसटीसी पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprocn) पर ई-निविदा के माध्यम से पात्र बोलीदाताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस संबंध में, निविदा प्रस्तुत करने और खोलने की समयसीमा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जैसा कि नीचे उल्लेख किया गया है:
क्रम. सं. |
निविदा प्रक्रिया |
संशोधित तिथि और समय |
1. |
आरबीआई अगरतला को ईएमडी जमा करने की अंतिम तिथि और समय |
27 जून, 2025 को 15:00 बजे तक |
2. |
तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली प्रस्तुत करने के लिये ऑनलाइन ई-निविदा की अंतिम तिथि और समय |
30 जून, 2025 को 11:00 बजे तक |
3. |
भाग I - तकनीकी-वाणिज्यिक बोली खोलने की तिथि और समय |
30 जून, 2025 को 12:00 बजे |
निविदा में उल्लिखित अन्य सभी नियम एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी)
भारतीय रिज़र्व बैंक
अगरतला |
|