Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

रिज़र्व बैंक स्‍टाफ महाविद्यालय, चेन्‍नै

प्रधानाचार्य : श्रीमती माला सिन्हा

359, अण्णा सालै, तेनांपेट, चेन्नै-600 018
टेली.नं: 044-48659612; फैक्स: 044-48659640
ई-मेल: principalrbsc@rbi.org.in

 
 
RBSC
 
 
महाविद्यालय के बारे में:

दिनांक 03 जुलाई 1963 को चेन्‍नै में स्‍थापित रिज़र्व बैंक स्‍टाफ महाविद्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक का शीर्ष प्रशिक्षण महाविद्यालय है जो बैंक के ज्ञानवर्धन प्रयासों मे सक्रिय रूप से योगदान देता रहा है। महाविद्यालय मुख्‍य रूप से बैंक के नवनियुक्‍त अधि‍कारियों के इंडक्‍शन-कार्यक्रमों से लेकर उनकी सेवानिवृत्ति के अध‍िवर्षिता-कार्यक्रम तक समूची प्रशि‍क्षण- आवश्‍यकताओं को पूरा करता है। महाविद्यालय अपने सहभागियों की, ज्ञान और कौशल संबंधी आवश्‍यकताओं को पूरा करने की दृष्‍ट‍ि से केंद्रीय बैंकिंग नीति के क्षेत्रों जैसे मुद्रा प्रबंधन, वित्‍तीय विनियमन और पर्यवेक्षण, मौद्रिक नीति, वित्‍तीय समावेशन, ऋण प्रबंधन और रिज़र्व प्रबंधन आदि पर कार्यक्रम आयोजित करता है।

महाविद्यालय, विभि‍न्‍न विदेशी केंद्रीय बैंकों के सहभागियों के लिए बैंकिंग विनियमन, केंद्रीय बैंकिंग नीति, फिनटेक वि‍नि‍यमन, मैक्रोप्रूडेंशि‍यल विनियमन, मौद्रिक सिद्धांत और नीति, वित्‍तीय डेरिवेटिव, भुगतान और निपटान प्रणाली आदि जैसे विषयों पर अंतराराष्‍ट्रीय कार्यक्रम भी आयोजित करता है। प्रत्‍येक वर्ष नए कार्यक्रम प्रारंभ किए जाते हैं और इसके साथ ही, तेजी से बदलती वित्‍तीय प्रणालियों और प्रतिभागियों की आवश्‍ययकता के अनुरूप महाविद्यालय द्वारा नई अध्‍यापन तकनीकें अपनाई जाती हैं।

कार्य-समय का विवरण:

कार्य-समय: सोमवार से शुक्रवार' प्रात: 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक

Server 214
शीर्ष