शुद्धिपत्र - दिनांक 15 दिसंबर 2022
शुद्धिपत्र - दिनांक 13 दिसंबर 2022
बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त भारतीय रिज़र्व बैंक (बैंक) अपने कर्मचारियों के लिए 01 फरवरी 2023 से 31 जनवरी 2024 तक ई-निविदा प्रक्रिया के माध्यम से ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना चाहता है। इस संबंध में 1 अगस्त 2013 के बाद बैंक ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों के लिए अनिवार्य कवर (उन सभी को शामिल किया गया है जो वर्तमान में अनिवार्य कवर के तहत आते हैं) और अपने सभी कर्मचारियों को स्वैच्छिक कवर का विकल्प देने के लिए बैंक ने ग्लोबल इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड (ग्लोबल) को दो चरणों वाली बोली प्रक्रिया (तकनीकी और वित्तीय बोली) के माध्यम से प्रस्ताव मंगवाने हेतु अधिकृत किया है।
अनिवार्य और स्वैच्छिक (वैकल्पिक) ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का "निविदा दस्तावेज" बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) और एमएसटीसी लिमिटेड के पोर्टल पर उपलब्ध है। इच्छुक बोलीदाताओं से अनुरोध है कि उक्त पात्रता मानदंड और अन्य नियम व शर्तों को देखें। (NIT No. RBI/Central Office/HRMD/6/22-23/ET/432)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
मानव संसाधन प्रबंध विभाग
भारतीय रिज़र्व बैंक, केंद्रीय कार्यालय, 21वीं मंजिल,
केंद्रीय कार्यालय भवन, शहीद भगत सिंह रोड,
फोर्ट, मुंबई – 400001 |