शुद्धिपत्र – दिनांक 05 मई 2025
शुद्धिपत्र – दिनांक 24 अप्रैल 2025
बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त रिज़र्व बैंक स्टाफ कॉलेज, नं.359, अन्ना सलाई, तेयनांपेट, चेन्नई – 600 018 (इसके बाद "कॉलेज" संदर्भित), में दो-बोली प्रणाली (तकनीकी और मूल्य बोली) के तहत , "रिज़र्व बैंक स्टाफ कॉलेज, चेन्नई में खानपान सेवाएं प्रदान करना और वेंडिंग मशीन के माध्यम से चाय/कॉफी की आपूर्ति कार्य के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित करता है। यह करार उक्त सेवाओं के प्रावधान के लिए एक वर्ष की अवधि के लिए अर्थात 01 जुलाई, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक वैध होगा, जिसे बाद में अल्पाधि के लिए या एक बार में एक वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है (इस शर्त के अधीन कि कुल अनुबंध अवधि अनुबंध शुरू होने की तारीख से तीन वर्ष से अधिक नहीं होगी) जो उल्लिखित दर और आपसी सहमति पर बैंक के विवेकानुसार एवं संविदाकार के निष्पादन के आधार पर किया जाएगा।
2. निविदाकर्ताओं को ई-निविदा के संबंध में निर्देशों के अनुसार, 05 मई, 2025 को या उससे पहले 02.00 बजे तक सभी प्रकार से पूर्ण सभी सहायक दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करना चाहिए। निविदाकर्ता ₹4,70,000/- के वापसी योग्य ईएमडी के साथ निविदा प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे, जैसा कि निविदा में निर्धारित है। तकनीकी बोलियां (भाग I) इलेक्ट्रॉनिक रूप से 05 मई, 2025 को शाम 03.00 बजे खोली जाएंगी। ऊपर बताई गई किसी भी तारीख को अवकाश के रूप में घोषित किए जाने की स्थिति में, अगले कार्य दिवस में तत्संबंधी कार्य को पूरा किया जाएगा। केवल उन्हीं बोलीदाताओं की मूल्य बोली (भाग-II) जो अपने भाग-I दस्तावेजों के मूल्यांकन के आधार पर पात्र पाए जाते हैं, बाद की तारीख में खोली जाएंगी। इस संबंध में निर्णय कॉलेज के विवेकाधिकार पर होगा। भाग-II खोलने की तारीख पात्र बोलीदाताओं को सूचित कर दी जाएगी।
3. निविदा दस्तावेज आरबीआई की वेबसाइट - www.rbi.org.in और www.mstcecommerce.com से डाउनलोड किया जा सकता है और इस निविदा के संबंध में कोई भी संशोधन/शुद्धिपत्र/स्पष्टीकरण केवल वेबसाइट/ई-पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। निविदाकार बोली प्रस्तुत करने से पहले किसी भी संशोधन/शुद्धिपत्र/स्पष्टीकरण के लिए उपरोक्त वेबसाइट/ई-पोर्टल की जांच कर सकता है। बैंक बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
मुख्य महाप्रबंधक/प्रधानाचार्य
रिज़र्व बैंक स्टाफ कॉलेज
नंबर 359 अन्ना सलाई, तेयनांपेट
चेन्नई – 600 018 |