ई-निविदा सं. आरबीआई/रिजर्व बैंक स्टाफ कॉलेज/हेच.आर.एम.डी/1/25-26/ईटी/33
कृपया उपर्युक्त निविदा के संबंध में दिनांक 11 अप्रैल, 2025 को बैंक की वेबसाइट पर प्रकाशित निविदा सूचना का संदर्भ लें जिसके अनुसार पात्र बोलीकर्ताओं से एमएसटीसी पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprocn) के माध्यम से ई-निविदाएं आमंत्रित किए गए।
इस संबंध में निविदा प्रस्तुत करने व खोलने की समय सीमा निम्नानुसार बढ़ाने का निर्णय लिया गया है:
निविदा में उल्लिखित अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
मुख्य महाप्रबंधक/ प्रधानाचार्य रिज़र्व बैंक स्टाफ महाविद्यालय सं. 359, अण्णा सालै तेनाम्पेट चेन्नै – 600 018
05 मई 2025