ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (1695.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें |
बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त निविदा की अनुसूची (एसओटी)
| 1. कार्य का नाम: |
अहमदाबाद स्थित बैंक के मुख्य कार्यालय भवन के भूतल पर प्रवेश लॉबी का नवीनीकरण |
| 2. ई-निविदा संख्या |
RBI/Ahmedabad/Estate/68/23-24/ET/106 |
| 3. निविदा का प्रकार |
e-Procurement System (Part I – Techno- Commercial Bid and Part II - Financial Bid) through MSTC website https://www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi/ |
| 4. वेबसाइट पर ई-निविदा शुरू होने की तिथि उपलब्ध NIT की तारीख |
19 मई 2023 को शाम 6:00 बजे से |
| 5. प्री बिड मीटिंग (ऑफलाइन) की तिथि और स्थान |
29 मई 2023 को शाम 4:00 बजे
(बैठक भारतीय रिजर्व बैंक, अहमदाबाद के मुख्य कार्यालय भवन में चतुर्थ तल पर स्थित सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी उक्त स्थान एवं समय पर उपस्थित रहकर इस प्री-बिड मीटिंग में भाग ले सकते हैं) |
6.
i) कार्य की अनुमानित लागत ii) बयाना राशि जमा (ईएमडी)
iii) लेनदेन शुल्क
महत्वपूर्ण लेख: |
₹24 लाख (रुपए चौबीस लाख मात्र)
₹48,000/- (रूपए अड़तालीस हज़ार मात्र) को भारतीय रिज़र्व बैंक, अहमदाबाद के पक्ष में एनईएफटी से जमा किया जाए। एमएसएमई सदस्यों को कोई छूट नहीं दी जाएगी।
(सभी बोलीदाताओं द्वारा निविदा के भाग-I के साथ यह राशि एनईएफटी/ किसी अनुसूचित बैंक द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के पक्ष आहरित डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा की जानी है।) एनईएफटी के लिए बैंक के ब्योरे इस प्रकार हैं:- खाते का नाम : Reserve Bank of India, Ahmedabad खाता संख्या : 186003001 आईएफएस कोड : RBIS0AHPA01
(कृपया आईएफएससी कोड के 5वें और 10वें अक्षर को "शून्य" के रूप में पढ़ें)
लेनदेन शुल्क सीधे एमएसटीसी वेबसाइट पर जमा किया जाए। लेनदेन शुल्क वापसी योग्य नहीं है। लेन-देन शुल्क का भुगतान एमएसटीसी पेमेंट गेटवे के माध्यम से या तो एनईएफटी/आरटीजीएस द्वारा चालान के माध्यम से या एमएसटीसी लिमिटेड के पक्ष में नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जाए। भुगतान प्राप्त होने पर, सिस्टम स्वचालित रूप से भुगतान को अधिकृत कर देगा।
एमएसटीसी लिमिटेड के पक्ष में ऑनलाइन भुगतान द्वारा किया जा सकता है। भुगतान प्राप्त होने पर, सिस्टम स्वचालित रूप से भुगतान को अधिकृत कर देगा। |
| 7. ईएमडी के लिए एनईएफ़टी जमा करने की अंतिम तिथि |
09 जून 2023 को दोपहर 2:00 बजे तक |
| 8. ऑनलाइन ई-टेंडर शुरू होने की तारीख जो की टेक्नो-कमर्शियल बिड और फाइनेंशियल बिड जमा करने के लिए https://www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi |
19 मई 2023 को शाम 6:00 बजे से |
| 9. तकनीकी वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली जमा करने के लिए ऑनलाइन ई-निविदा के बंद होने की तिथि |
09 जून 2023 को दोपहर 2:00 बजे तक |
| 10. तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली खोलने की तिथि और समय |
09 जून 2023 को दोपहर 3:00 बजे |
|
|