15 फरवरी 2019
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय बेंचमार्क व्यवस्थापकों पर प्रारूप निदेश
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज वित्तीय बेंचमार्क व्यवस्थापकों पर प्रारूप निदेश जारी किए। प्रारूप निदेशों पर बाजार सहभागियों और अन्य इच्छुक पार्टियों से 8 मार्च 2019 तक टिप्पणियां आमंत्रित की जाती हैं।
प्रारूप निदेशों पर फीडबैक निम्नलिखित को अग्रेषित किए जा सकते हैं :
मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक
वित्तीय बाजार विनियमन विभाग
पहली मंजिल, मुख्य भवन
शहीद भगत सिंह मार्ग
मुंबई – 400001
या “वित्तीय बेंचमार्क व्यवस्थापकों पर प्रारूप निदेशों पर फीडबैक” विषय लाइन के साथ ई-मेल किए जा सकते हैं।
पृष्ठभूमि
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 5 अक्तूबर 2018 को अपने विकासात्मक और विनियामकीय नीति वक्तव्य, चौथे द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य में घोषणा की थी कि रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित बाजारों में बेंचमार्क प्रक्रियाओं के अभिशासन में सुधार करने के लिए रिज़र्व बैंक वित्तीय बेंचमार्कों के लिए विनियामकीय ढांचा शुरू करेगा। 7 फरवरी 2019 के विकासात्मक और विनियामकीय नीति वक्तव्य, छठे द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य में भी घोषणा की गई थी कि आम जनता के परामर्श के लिए प्रारूप दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। तदनुसार, वित्तीय बेंचमार्क व्यवस्थापकों पर प्रारूप निदेश परामर्श हेतु जारी किए जा रहे हैं।
ये प्रारूप निदेश रिज़र्व बैंक द्वारा गठित वित्तीय बेंचमार्क समिति की रिपोर्ट पर आधारित हैं तथा अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम पद्धतियों द्वारा निर्देशित हैं जैसेकि अंतरराष्ट्रीय प्रतिभूति कमीशन संगठन (आईओएससीओ) के वित्तीय बेंचमार्कों के सिद्धांत और अन्य अधिकारक्षेत्रों में लागू कानून/विनियमन।
अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/1951 |