Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (1806.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें
भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़ के मुख्य कार्यालय भवन में बैंकिंग हॉल और पोर्टिको के बाहर के क्षेत्र के नवीनीकरण के संबंध में विविध विद्युत कार्य

बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त

भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़ अपने मुख्य कार्यालय भवन में बैंकिंग हॉल और पोर्टिको के बाहर के क्षेत्र के नवीनीकरण के संबंध में विविध विद्युत कार्य हेतु इच्छुक एवं पात्र फर्मों से निविदाएं आमंत्रित करता है। कार्य की अनुमानित लागत 4,90,586/- (जी.एस.टी. सहित) मात्र है।

2. यह एक सीमित निविदा है। केवल वे फर्म जो संपदा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, चंडीगढ़ में Trade No. 9: Electrical Works (Category II, III, IV, V) में 1.00 लाख से अधिक के कार्यों के लिए सूचीबद्ध हैं, निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकेंगी। निविदा दस्तावेज वेबसाइट www.rbi.org.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

3. यह निविदा ऑफ-लाईन माध्यम से दो भागों में प्रस्तुत की जाएंगी। निविदा के भाग-I में प्रस्तावित कार्य के लिए बैंक की मानक तकनीकी और वाणिज्यिक शर्तें होंगी, जिन्हें निविदाकारों द्वारा स्वीकार करके निविदा फॉर्म में सील एवं हस्ताक्षर भरा जाना चाहिए। निविदा के भाग-II में बैंक की मात्राओं की अनुसूची निर्धारित की गयी है और निविदाकर्ता की मूल्य बोली अलग से सीलबंद लिफाफे में जमा की जाएगी।

4. पात्रता मानदंड को पूरा करने वाली फर्मों और कार्य के आवंटन के लिए विचार किए जाने की इच्छुक निविदाकर्ता द्वारा 06 मार्च 2024 को अप्राह्न 02:00 बजे तक या उससे पहले सभी आवश्यक दस्तावेजों को संपदा विभाग, तृतिय तल, मुख्य कार्यालय भवन, भारतीय रिज़र्व बैंक, सेंट्रल विस्टा, सेक्टर-17, चंडीगढ़ में जमा किया जाना चाहिए।

5. निविदा के भाग-I को 06 मार्च 2024 को अपराह्न 03:00 बजे संपदा विभाग, तृतिय तल, मुख्य कार्यालय भवन, भारतीय रिज़र्व बैंक, सेंट्रल विस्टा, सेक्टर-17, चंडीगढ़ में खोला जायेगा।

निविदा की समय-सारणी निम्न अनुसार है:

निविदा का नाम भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़ के मुख्य कार्यालय भवन में बैंकिंग हॉल और पोर्टिको के बाहर के क्षेत्र के नवीनीकरण के संबंध में विविध विद्युत कार्य
निविदा प्रणाली ऑफ-लाईन सीमित निविदा; – निविदा के भाग I और भाग II को अलग-अलग सीलबंद लिफाफे में संपदा विभाग, तृतिय तल, मुख्य कार्यालय भवन, भारतीय रिज़र्व बैंक, सेंट्रल विस्टा, सेक्टर-17, चंडीगढ़ में प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
अनुमानित लागत 4,90,586/- (रुपए चार लाख नब्बे हजार पांच सौ छियासी मात्र) (जी.एस.टी. सहित)
निविदा दस्तावेज़ बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड करने की प्रारम्भिक तिथि 21 फरवरी 2024 को साँय 05:00 बजे से
बयाना राशि (केवल NEFT के माध्यम से) शून्य
बोली पूर्व बैठक का समय एवं स्थान 28 फरवरी 2024 पूर्वाह्न 11:00 बजे

स्थान : संपदा विभाग, तृतिय तल, मुख्य कार्यालय भवन, भारतीय रिज़र्व बैंक, सेंट्रल विस्टा, सेक्टर-17, चंडीगढ़
निविदा (तकनीकी-वाणिज्यिक बोली एवं मूल्य बोली) बंद होने की तारीख 06 मार्च 2024 को अप्राह्न 02:00 बजे तक
i. निविदा के भाग I (अर्थात तकनीकी-वाणिज्यिक बोली को संपदा विभाग, तृतिय तल, मुख्य कार्यालय भवन, भारतीय रिज़र्व बैंक, सेंट्रल विस्टा, सेक्टर-17, चंडीगढ़ खोले जाने की तिथि एवं समय

ii. भाग II - मूल्य बोली) खोलने की तिथि-अलग से सूचित की जाएगी)
06 मार्च 2024 को अपराह्न 03:00 बजे


यदि बोलीदाताओं द्वारा कोई विचलन प्रस्तुत नहीं किया गया तो भाग II उसी दिन खोला जाएगा। अन्यथा भाग II किसी अन्य तिथि पर खोला जाएगा जिसकी सूचना बोलीदाताओं को ईमेल के माध्यम से दी जाएगी।
निविदा फीस शून्य

बैंक न्यूनतम निविदा को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है और किसी भी निविदा में पूर्ण या आंशिक रूप से स्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। बैंक बिना किसी कारण बताए सभी निविदायों को अस्वीकार करने का अधिकार भी सुरक्षित रखता है।

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक, चंडीगढ़



2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष