बोली-पूर्व बैठक के कार्यवृत्त
भारतीय रिज़र्व बैंक, अटल नगर, नवा रायपुर में स्थित अपने कार्यालय में हाउसकीपिंग/सफाई सेवाएं (आउटसोर्सिंग आधार) उपलब्ध कराने हेतु ई-निविदा आमंत्रित करता है।
भारतीय रिजर्व बैंक, रायपुर कार्यालय, जो वर्तमान में सुभाशीष परिसर, महादेव घाट रोड, सुंदर नगर, रायपुर (छ.ग.), 492013 में स्थित है, का निकट भविष्य में सेक्टर-24, अटल नगर, नवा रायपुर, 492101 में नए पते पर स्थानांतरित होने की संभावना है।
इस अनुबंध के अंतर्गत सभी सेवाओं के लिए डिलीवरी का स्थान शुरू में सुभाशीष परिसर, महादेव घाट रोड, सुंदर नगर, रायपुर होगा। जब भी भारतीय रिज़र्व बैंक, रायपुर कार्यालय नए पते पर स्थानांतरित होगा, तो इस अनुबंध के अंतर्गत सभी सेवाओं के लिए डिलीवरी का स्थान भी नवा रायपुर स्थित नए पते पर स्थानांतरित हो जाएगा।
बैंक आपूर्तिकर्ता को स्थानांतरण तिथि से कम से कम सात (7) दिन पहले लिखित सूचना देगा।
लिखित सूचना प्राप्त होने पर, आपूर्तिकर्ता अनुबंध की शेष अवधि के लिए सेक्टर-24, नवा रायपुर में नए पते पर सभी सेवाओं की डिलीवरी करेगा।
आपूर्तिकर्ता सेक्टर-24, नवा रायपुर में नए स्थान पर सेवाओं की डिलीवरी के लिए सहमत दरों में किसी भी अतिरिक्त मुआवजे या समायोजन का हकदार नहीं होगा। इस अनुबंध में उद्धृत कीमतें, डिलीवरी स्थान पर ध्यान दिए बिना, अनुबंध की पूरी अवधि के लिए स्थिर एवं निश्चित रहेंगी।
ई-निविदा की प्रक्रिया एमएसटीसी लि. के ई-निविदा पोर्टल (http://mstcecommerce.com/eprocn/rbi/) के माध्यम से पूरी की जाएगी। सभी योग्य और इच्छुक बोलीदाताओं (bidders) को ई-निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उपर्युक्त वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी लि. में पंजीकरण करना होगा। ई-निविदा की संक्षिप्त जानकारी तथा समय-सारणी निम्नानुसार है:
ई-निविदा सं. |
RBI/RAIPUR REGIONAL OFFICE/HRMD/1/25-26/ET/39 [Housekeeping at RBI Raipur] |
क) अनुमानित लागत |
₹38.00 लाख, 10 महीने के लिए (जीएसटी छोडकर), 01 जून 2025 से 31 मार्च 2026 तक |
ख) ई-निविदा का तरीका |
ई-निविदाकरण प्रणाली (www.mstcecommerce.com/eprocn/rbi/) के माध्यम से ऑन-लाइन भाग I – तकनीकी बोली और भाग II - मूल्य बोली) |
ग) पक्षकारों के लिए एनआईटी डाउनलोड हेतु उपलब्ध होने की तिथि |
16 अप्रैल 2025 (बुधवार), दोपहर 03:00 बजे से |
ङ) बोली-पूर्व बैठक |
दि. 24 अप्रैल 2025 (गुरुवार) को सुबह 11:00 बजे बैठक भारतीय रिज़र्व बैंक रायपुर मे की जाएगी| |
च) (i) बयाना जमा राशि (ईएमडी), जहां लागू हो
(ii) निविदा शुल्क |
₹76,000/- एनईएफटी के माध्यम से जमा करना है। जमा पश्चात एनईएफटी का ब्यौरा तकनीकी बोली के साथ प्रस्तुत करना होगा।
(ii) कुछ नहीं |
छ) ईएमडी प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि |
06 मई 2025 (मंगलवार), दोपहर 03:00 बजे तक |
ज) वेबसाइट http://mstcecommerce.com/eprocn/rbi/ पर ऑनलाइन तकनीकी बोली और मूल्य बोली प्रस्तुत करने के लिए ई-निविदा शुरू होने की तिथि |
23 अप्रैल 2025 (बुधवार), दोपहर 03:00 बजे से |
झ) तकनीकी बोली और मूल्य बोली प्रस्तुत करने के लिए ऑनलाइन ई-निविदा के बंद होने की तिथि |
06 मई 2025 (मंगलवार), दोपहर 03:00 बजे तक |
ञ) (i) भाग-I (अर्थात तकनीकी बोली) खोलने की तिथि और समय
(ii) भाग-II अर्थात मूल्य बोली खोलने की तिथि और समय |
(i) 06 मई 2025 (मंगलवार), दोपहर 04:00 बजे
(ii) भाग-II अर्थात मूल्य बोली को खोलने की तिथि की सूचना अलग से दी जाएगी। |
ट) लेन-देन शुल्क (अप्रतिदेय) |
एमएसटीसी पोर्टल पर दिखाया गया हो और जैसा लागू हो। एमएसटीसी लिमिटेड के पक्ष में या मेसर्स एमएसटीसी लिमिटेड की सलाह के अनुसार एमएसटीसी भुगतान गेटवे/एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया जाना है। कृपया लेनदेन शुल्क भारतीय रिजर्व बैंक, रायपुर को हस्तांतरित न करें। |
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक, रायपुर |