निविदा रद्द करना
जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार
पणजी में कार्यालय/प्रतिष्ठान वाले आपूर्तिकर्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, जो कम से कम 3 वर्ष की अवधि के लिए स्टेशनरी सामग्री, कंप्यूटर उपभोग्य सामग्रियों, मुद्रित सामग्री (रजिस्टर, फॉर्म और विजिटिंग कार्ड) और रबर स्टांप आदि की आपूर्ति कार्य से जूडे हैं। आपूर्तिकर्ता के पास जीएसटीआईएन और पैन आदि होना चाहिए।
2. आवेदन पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक, 7वीं मंजिल, गेरा इम्पीरियम II, पाट्टो, पणजी 403001 से सप्ताह के दिनों में (सोमवार से शुक्रवार) सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। इसे बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in से 'टेंडर्स' लिंक के तहत भी डाउनलोड किया जा सकता है।
3. आवेदन निर्धारित प्रारूप में सीलबंद लिफाफे में जमा किए जा सकते हैं, जिसके ऊपर "कार्यालय स्टेशनरी सामग्री, कंप्यूटर उपभोग्य सामग्रियों, मुद्रित सामग्री (रजिस्टर, फॉर्म और विजिटिंग कार्ड) और रबर स्टांप आदि की आपूर्ति के लिए विक्रेताओं का पैनल बनाना" लिखा हो। क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, 7वीं मंजिल, जीईआरए इम्पीरियम II, पाट्टो, पणजी 403001। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2023 अपराह्न 03:00 बजे तक है। बैंक बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी आवेदनों को स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
पणजी |