Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



रिज़र्व बैंक स्‍टाफ महाविद्यालय, चेन्‍नै (आरबीएससी), किराए पर कार लेनेवाली एजेंस‍ियों को पैनल-सूची में शामिल करने के कार्य के लिए

शुद्धिपत्र - दिनांक फरवरी 02, 2023

शुद्धिपत्र - दिनांक जनवरी 03, 2023

बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त

रिज़र्व बैंक स्‍टाफ महाविद्यालय, चेन्‍नै - 600 018 (आरबीएससी), किराए पर कार लेनेवाली एजेंस‍ियों को पैनल-सूची में शामिल करने के कार्य के लिए दो भाग प्रणाली (भाग - I और भाग II - मूल्‍यगत बोली) के अंतर्गत निविदा अनुसूची (एसओटी) के अनुसार ई-निविदाएं आमंत्रित करता है। निविदा प्रक्रिया, एमएसटीसी लिमिटेड के ई-टेंडरिंग पोर्टल के माध्‍यम से की जाएगी। (http://mstcecommerce.com/eprochome/rbi).

कार्य की अनुमानित लागत 35 लाख है। शुरुआती तौर पर कार्य, 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक के बारह महीने की अवधि के लिए सौंपा जाएगा और बाद में निविदा दस्तावेज में बताए अनुसार लागू और विस्तृत रूप से नवीकरणीय होगा।

निविदा की अनुसूची:

1. ई-निविदा संख्‍या RBI/RBSC/RBSC/4/22-23/ET/466
2. निविदा का नाम “आवश्‍कता आधार” पर बैंक के कार्यपालकों, स्‍टाफ सदस्‍यों एवं अतिथ‍ियों के लिए स्‍थानीय / बाहरी दौरों के लिए कार/विभ‍िन्‍न प्रकार की युटिलिटी वाहन किराए पर उपलबध कराने वाली फार्म/ कंपनियों को पैनल सूची में शामिल करने के संबंध में निविदा
3. निविदा का माध्‍यम ई-खरीदाकारी प्रणाली
(भाग I – तकनीकी बोली, ऑनलाईन माध्‍यम से और भागा II – वित्‍तीय / मूल्‍य बोली www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi) के माध्‍यम से
4. पार्टियों के लिए निविदा आमंत्रण सूचना (एनआईटी), डाउनलोड हेतु उपलब्‍ध होने वाली तिथि 15 दिसंबर 2022 को दोपहर 02:00 बजे से
5. बोली पूर्व बैठक 23 दिसंबर 2022 को अपराह्न 03:00 बजे से सेमिनार हॉल, दूसरी मंजि़ल, रिज़र्व बैंक स्‍टाफ महाविद्यालय, सं. 359, अण्‍णा सालै, तेनांपेट, चेन्‍नै - 600 018
शुद्धि‍पत्र अपलोड करने की तारीख – 30 दिसंबर 2022
6. निविदा की अनुमा‍नित लागत 35 लाख (Rupees पैंतीस लाख मात्र)
7. प्रारंभिक जमा राशि 70,000/- एनईएफटी के माध्‍यम से (प्रत्‍येक जमाकर्ता द्वारा संविदा के कुल मूल्‍य का 2% राशि जमा किया जाएगा) -
एनईएफटी का विवरण
लाभार्थी का नाम: RBSC CHENNAI
लाभार्थी का खाता सं.: 186003001,
आईएफएससी: RBIS0SCPA01 ('0' is Zero at both places)
नोट: एनईएफटी से संबंधित पुष्‍टिकरण ईमेल nrgavit@rbi.org.in और CC sarojksingh@rbi.org.in एवं diwakarupadhyay@rbi.org.in को भेजें।
8. प्रारंभ‍िक जमा राश‍ि देने की अंतिम तारीख 02 फरवरी 2023 को दोपहर 01:00 बजे
9. निम्‍नलिखि‍त ऑनलाइन माध्यम से तकनीकी वाणि‍ज्य‍िक बोली और मूल्य बोली संबंधी ई-निविदा प्रस्तुत करने की शुरुआती तारीख www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi 02 जनवरी 2023 को अपराह्न 03:00 बजे
10. तकनीकी वाणि‍ज्य‍िक बोली और मूल्य बोली संबंधी ऑनलाइन ई-निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 02 फरवरी 2023 को दोपहर 02:00 बजे
11. निविदा के भाग I खोलने की तारीख व समय एवं स्‍थान 02 फरवरी 2023 को अपराह्न 03:00 बजे
स्‍थान: रिज़र्व बैंक स्‍टाफ महाविद्यालय, तेनांपेट, चेन्‍नै – 600 018
12. निविदा के भाग II खोलने की तारीख व समय व स्‍थान वित्‍तीय बोली की तारीख और खोलने का समय बाद में सूचि‍त किया जाएगा।
13. लेनदेन शुल्‍क एमएसटीसी पोर्टल में सूचित किए गए अनुसार लेन-देन शुल्क का भुगतान, एमएसटीसी लिमिटेड के पक्ष में एमएसटीसी पेमेंट गेटवे के अंतर्गत एनईएफटी/ आरटीजीएस के माध्यम से किया जाए।
कृपया लेनदेन शुल्‍क रिज़र्व बैंक स्‍टाफ महाविद्यालय को अंतरित न कर दें।

टेंडर दस्तावेज को आरबीआई की वेबसाइट www.rbi.org.in और www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi. से डाउनलोड किया जा सकता है। इस टेंडर के संबंध में कोई भी संशोधन / शुद्धि‍पत्र / स्प्ष्टीकरण केवल वेबसाइट / ई-पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। निविदाकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि वे बोली प्रस्तुत करने से पहले किसी भी संशोधन / शुद्धिपत्र / स्पष्टीकरण के लिए उपर्युक्त वेबसाइट / ई-पोर्टल को देखें और सत्यापन करने के बाद प्रस्तुत करें। महाविद्यालय के पास बिना कारण बताए किसी भी या सभी निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है।

मुख्‍य महाप्रबंधक / प्रधानाचार्य
रिज़र्व बैंक स्‍टाफ महाविद्यालय
सं. 359, अण्‍णा सालै, तेनाम्‍पेट
चेन्‍नै - 600018


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष