Click here to Visit the RBI’s new website

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

निविदा



रांची में बैंक के कार्यालय भवन के लिए एक्स-रे बैगेज स्कैनर सिस्टम की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग

बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त

महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी), भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से रांची में बैंक के कार्यालय भवन के लिए एक्स-रे बैगेज स्कैनर सिस्टम की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए ई-निविदा आमंत्रित की जाती है। ई-निविदा विस्तृत निविदा सूचना के साथ एमएसटीसी वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi’ और बैंक की वेबसाइट https://www.rbi.org.in पर निविदा मेनू के अंतर्गत दिनांक 15 नवम्बर 2022 को अपराह्न 11:00 बजे से डाउनलोड करने हेतु उपलब्ध रहेगा।

2. बोली लगाने वाले सभी इच्छुक व्यक्तियों को ई-निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उपर्युक्त दिए गए वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी पोर्टल पर स्वयं को रजिस्टर करना होगा।

3. कार्य की अनुमानित लागत 15,50,000/- (जीएसटी सहित लगभग) है, हालांकि वास्तविक राशि भिन्न हो सकती है।

4. ई-निविदा प्रक्रिया की सारणी (शिड्यूल) इस प्रकार हैः

क्र सं. गतिविधि संभावित तिथि
1. प्रेस-वेब विज्ञापनों की तिथि 11 नवम्बर 2022
2. निविदा सं : RBI/Ranchi/Estate/262/22-23/ET/390
3. कार्य का नाम : रांची में बैंक के कार्यालय भवन के लिए एक्स-रे बैगेज स्कैनर सिस्टम की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग
4. निविदा का माध्यम: ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम, वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi के माध्यम से ऑनलाइन (भाग I- तकनीकी वाणिज्यिक बोली और भाग -II - वित्तीय बोली)
5. पक्षकारों को डाउनलोड करने हेतु ई-निविदा (पूर्ण निविदा के साथ) पोर्टल पर उपलब्ध होने की तारीख एवं समय https://www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi दिनांक 15 नवम्बर 2022 को दोपहर 11.00 बजे से
6. बोली से पूर्व की जाने वाली बैठक (प्री-बिड मीटिंग -ऑफलाइन) की तारीख 21 नवम्बर 2022 को 11.00 बजे

स्थान: - संपदा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, आरआरडीए भवन, चौथी मंजिल, कचहरी चौक, रांची (झारखंड) - 834001
7. कार्य की अनुमानित लागत: 15,50,000/- (रुपये पंद्रह लाख पचास हजार मात्र)
8. बयाना जमा राशि: 31,000/- रुपये के ईएमडी का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से किया जाएगा। एनईएफटी का विवरणः
लाभार्थी का नामः Reserve Bank of India, Ranchi; IFSC: RBIS0RNPA01 (Numeric Zero at 5th and 10th place from left); A/c no.- 186003001. ट्रांजेक्शन नंबर (स्कैन की गई कॉपी) के साथ प्रेषण का प्रमाण संलग्न/अपलोड किया जाए। बोलीदाताओं को यह भी सूचित किया जाता है कि वे 05 दिसम्बर 2022 को 14:00 बजे तक estateranchi@rbi.org.in पर ट्रांजेक्शन नंबर (स्कैन कॉपी) के साथ प्रेषण का प्रमाण अवश्य भेज दें।
अथवा
किसी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक द्वारा जारी irrevocable बैंक गारंटी बैंक के मानक प्रोफार्मा,जो निविदा फार्म में उपलब्ध है, प्रत्यक्ष रूप में संपदा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, आरआरडीए भवन, चौथी मंजिल, कचहरी चौक, रांची (झारखंड) - 834001 में दिनांक 05 दिसम्बर 2022 को 14:00 बजे तक प्रस्तुत करना होगा।
9. आरबीआई, रांची को बयाना जमा राशि (ईएमडी) के लिए डीडी / बैंक गारंटी जमा करने की अंतिम तिथि 05 दिसम्बर 2022 को 14:00 बजे तक
10. परफॉर्मेंस बैंक गारंटी संविदा राशि का 10 प्रतिशत
11. कार्य पूरा करने के लिए समय की गणना निविदा की स्वीकृति पत्र जारी होने के 10वें दिन से की जाएगी। 45 दिन
12. https://www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi पर ऑनलाइन तकनीकी - वाणिज्यिक बोली (टेक्नो- कमर्शियल बिड) और वित्तीय बोली जमा करने के लिए ई-निविदा शुरू करने की तारीख 21 नवम्बर 2022 को 11.00 बजे से
13. पात्रता के लिए प्रासंगिक दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि (संपदा विभाग भारतीय रिज़र्व बैंक, आरआरडीए बिल्डिंग, चौथी मंजिल, कचहरी चौक, रांची (झारखंड) में डाक द्वारा - 834001 या estateranchi@rbi.org.in पर ईमेल द्वारा) 02 दिसंबर 2022 को 17:00 बजे तक
14. वाणिज्यिक बोली (टेक्नो- कमर्शियल बिड) और वित्तीय बोली जमा करने के लिए ई-निविदा बंद करने की तारीख 05 दिसम्बर 2022 को 14:00 बजे तक
15. भाग-I के खोले जाने की तिथि और समय (अर्थात - तकनीकी -वाणिज्यिक बोली) 05 दिसम्बर 2022 को 15.00 बजे तक
16. भाग-II के खोले जाने की तिथि और समय (अर्थात - वित्तीय बोली) सभी पात्र बोली लगाने वालों /ठेकेदारों को सूचित किया जाएगा।
17. लेन देन शुल्क ई-प्रोक्योरमेंट में भाग लेने के लिए शुल्क भुगतान एमएसटीसी लिमिटेड के पक्ष में एमएसटीसी गेटवे/एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से मेसर्स एमएसटीसी लिमिटेड को किया जाएगा या मेसर्स एमएसटीसी लिमिटेड द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार किया जाएगा।
18. पोर्टल से डाउनलोड के लिए निविदा शुल्क शून्य

5. प्राप्त निविदाओं के भाग - I की जांच करने के पश्चात् पात्र पाये जाने वाले ऐसे सभी बोली लगाने वालों/ठेकेदारों के निविदा के भाग - II को अगले कार्य दिवस को खोला जाएगा, जिसकी सूचना सभी पात्र बोली लगाने वालों/ठेकेदारों को दी जाएगी। बैंक के पास बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी ई-निविदाओं को स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है।

नोट: सभी निविदाकर्ता कृपया ध्यान दें कि ई-निविदा के लिए कोई भी परिशिष्ट/शुद्धि-पत्र, यदि भविष्य में जारी किया जाता है, तो केवल ऊपर दिए गए आरबीआई और एमएसटीसी वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा और समाचार पत्र में प्रकाशित नहीं किया जाएगा।

महाप्रबंधक (प्र.अ)
भारतीय रिजर्व बैंक, रांची

11 नवम्बर 2022


2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष