ई-निविदा सं. RBI/Ranchi/Estate/262/22-23/ET/390
बैंक की वेबसाइट और एमएसटीसी पोर्टल पर निविदा आमंत्रण सूचना प्रकाशित किये जाने के पश्चात् रांची में बैंक के कार्यालय भवन के लिए एक्स-रे बैगेज स्कैनर सिस्टम की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग हेतु ई निविदा आमंत्रित की गयी थी। कार्यक्रम सारणी के अनुसार दिनांक 21 नवम्बर 2022 को पूर्वाह्न 11.00 बजे बोली से पूर्व की जाने वाली बैठक (प्री बीड बैठक) निर्धारित की गयी थी।
बैठक के लिए कोई भी बोली लगाने वाला आगे नहीं आया इसलिए बैठक आयोजित नहीं हो पायी।
निविदा दस्तावेज की नियम व शर्तें और विनिर्देश यथावत रूप में रहेंगे।
म.प्र. (प्र.अ)
भारतीय रिजर्व बैंक, राँची |