जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार 1) भारतीय रिज़र्व बैंक, बेंगलूरु कार्यालय अपने बेंगलूरु स्थित कार्यालय और आवासीय इमारतों / परिसरों में विभिन्न कार्यों / सेवाओं/ सामग्रियों/ वस्तुओं की आपूर्ति और खरीद के लिए ठेकेदारों को सूचीबद्ध करने के लिए मुहरबंद आवेदन आमंत्रित करता है, जिसकी अवधि 3 वर्षों के लिए होगी।
2) इच्छुक आवेदक बैंक की वेबसाइट ‘www.rbi.org.in’ में ‘निविदाएं’ लिंक के अंतर्गत ‘भारतीय रिज़र्व बैंक, बेंगलूरु में विभिन्न कार्यों एवं सेवाओं के लिए ठेकेदारों को सूचीबद्ध (इम्पेनलमेंट) करना’ से आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं अथवा इसे महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, संपदा विभाग, 10/3/8, नृपतुंगा रोड, बेंगलूरु – 560 001 के कार्यालय से 24 अक्तूबर 2025 से 24 नवम्बर 2025 के बीच किसी भी कार्य दिवस में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं।
3) आवेदकों को आवश्यक दस्तावेजों सहित विधिवत भरे हुए आवेदन प्रपत्र मुहरबंद लिफाफों में, जिन पर ‘’सूचीबद्धता 2026-2029 – संपदा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, बेंगलूरु’’ लिखा हो, उन्हे संपदा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, 10/3/8, नृपतुंगा रोड, बेंगलूरु – 560 001 में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 24 नवम्बर 2025 (अपराह्न 5:00 बजे तक) है।
4) जांच के दौरान, यदि किसी भी आवेदक को आवश्यक पूर्व-योग्यता नहीं होने या, झूठी/ गलत जानकारी प्रस्तुत किया हुआ पाया जाता है, तो संबंधित आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जाएगा। केवल ऐसे आवेदकों के आवेदन को आगे संसाधित किया जाएगा, जो पूर्व उल्लिखित योग्यता मापदंडों को पूरा करते हैं और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करते हैं।
5) पैनल गठन होने की तिथि से 3 (तीन) वर्षों के लिए वैध रहेगा, बशर्ते कार्यक्षमता की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी जैसे निर्दिष्ट किया गया है।
6) जिन ठेकेदारों को पहले से ही भारतीय रिज़र्व बैंक, बेंगलूरु कार्यालय द्वारा पैनल में शामिल किया गया है, उन्हें भी वर्तमान पैनल के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
7) भारतीय रिज़र्व बैंक किसी भी आवेदन को बिना किसी भी कारण बताए अस्वीकृत करने का अधिकार रखता है।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक, बेंगलूरु
दिनांक: 24 अक्तूबर 2025 |