कृपया शीर्षांकित निविदा (RBI/DoC-Central Office Departments/Others/1/25-26/ET/51| मीडिया निगरानी (सोशल मीडिया सहित) और विश्लेषण सेवा के लिए आरएफ़पी) का संदर्भ लें, जिसे आरबीआई की वेबसाइट (www.rbi.org.in/ https://website.rbi.org.in/web/rbi) पर “निविदाएं” लिंक के अंतर्गत 24 अप्रैल 2025 को अपलोड/ जारी किया गया था।
2. इस संबंध में, यह सूचित किया जाता है कि उपर्युक्त निविदा को रद्द कर दिया गया है क्योंकि कोई भी तकनीकी प्रस्ताव, न्यूनतम तकनीकी योग्यता स्कोर को पूरा नहीं कर पाया है।
मुख्य महाप्रबंधक संचार विभाग