ई-निविदा संख्या आरबीआई/गुवाहाटी/एचआरएमडी/2/25-26/ईटी/100[हाउसकीपिंग सेवा] का संदर्भ आमंत्रित किया जाता है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक वेबसाइट (www.rbi.org.in) और एमएसटीसी पोर्टल के "निविदाएं" लिंक के अंतर्गत अपलोड / जारी किया गया था और 16 मई 2025 को समाचार पत्रों में भी विज्ञापित किया गया था।
2. उपरोक्त संदर्भ में, एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि निम्नलिखित निर्देशों को निम्नानुसार संशोधित किया गया है:
विवरण |
मौजूदा अनुदेश |
संशोधित अनुदेश |
भाग-I, खंड-VI: नियम और शर्तें
(पृष्ठ 34) |
IV. वित्तीय बोली:
2. बोलीदाताओं द्वारा उद्धृत सेवा प्रभार कुल जनशक्ति प्रभारों के बराबर या 7% से अधिक होना चाहिए। सेवा प्रभारों में बीमा प्रभार (कामगार मुआवजा पॉलिसी, ठेकेदार समस्त जोखिम पॉलिसी, तृतीय पक्ष देयता पॉलिसी), समान प्रभार, औजारों की लागत अथवा यथा लागू कोई अन्य व्यय शामिल होना चाहिए। बोलीदाताओं की जिस निविदा में कुल जनशक्ति शुल्क के 7% से कम सेवा शुल्क का उल्लेख होगा, बैंक द्वारा उसे अस्वीकार किया जा सकता है। |
IV. वित्तीय बोली:
2. बोलीदाताओं द्वारा उद्धृत सेवा प्रभार कुल जनशक्ति शुल्क के 3.85% से अधिक होना चाहिए। सेवा प्रभारों में बीमा प्रभार (कामगार प्रतिकर पाली, ठेकेदार सभी जोखिम पालिसी, तृतीय पक्ष देयता नीति), समान प्रभार, औजारों की लागत अथवा यथा लागू कोई अन्य व्यय शामिल होना चाहिए। बोलीदाताओं की निविदा जो कुल जनशक्ति शुल्क के 3.85% से कम सेवा शुल्क का उल्लेख करते हैं, बैंक द्वारा अस्वीकार कर दिया जा सकता है। |
भाग II – वित्तीय बोली / मूल्य बोली (पृष्ठ 58) |
अनुदेश और शर्तें
5) बोलीदाता की निविदा जो कुल जनशक्ति शुल्क के 7% से कम सेवा शुल्क का उल्लेख करती है, बैंक द्वारा अस्वीकार कर दी जा सकती है। |
निर्देश और शर्तें
5) बोलीदाता की निविदा जो कुल जनशक्ति शुल्क के 3.85% से कम सेवा शुल्क का उल्लेख करती है, बैंक द्वारा अस्वीकार कर दी जा सकती है। |
3. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि एमएसटीसी पोर्टल 3.85% से नीचे की बोलियां स्वीकार कर सकता है, लेकिन प्रतिभागियों को पात्र बनने के लिए 3.85% से ऊपर की बोली लगानी होगी।
4. यह शुद्धिपत्र बोली दस्तावेज/संविदा का हिस्सा होगा। बोली दस्तावेज के बाकी नियम और शर्तें तथा विनिर्देश समान बने रहेंगे। उपर्युक्त संशोधन/स्पष्टीकरण सभी इच्छुक बोलीदाताओं की जानकारी के लिए जारी किए गए हैं। फर्म द्वारा प्रस्तुत आवेदन को बोली दस्तावेज तथा ऊपर दिए गए संशोधन/स्पष्टीकरण के अनुरूप प्रस्तुत किया हुआ माना जाएगा।
5. यदि किसी विक्रेता ने इस शुद्धिपत्र को जारी करने से पहले ही एमएसटीसी पोर्टल पर अपनी बोलियां अपलोड कर दी हैं, तो वे अपनी बोलियों को संशोधित कर सकते हैं और एमएसटीसी पोर्टल पर अपनी बोलियों को फिर से अपलोड कर सकते हैं।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
गुवाहाटी
दिनांक – 05 जून, 2025 |