ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (149.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें |
बोली जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार - दिनांक 12 मई 2025
‘भारतीय रिजर्व बैंक, सैक्टर-17ए चंडीगढ के सुरक्षा क्षेत्र मे प्रथम तल पर उठे हुये फ्लोरिंग / फाल्स एक्सैस फ्लोरिंग की व्यवस्था करने और लगाने‘ के कार्य हेतु संपदा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, चंडीगढ़ द्वारा, पात्र और इच्छुक फर्मों से ई-निविदा आमंत्रित की गई थी। उक्त कार्य हेतु ई-निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 05 मई 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे तक थी।
2. इस संबंध में, नीचे उल्लिखित कार्यक्रम के अनुसार बोली प्रस्तुत करने की समयसीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है:
क्र. सं. |
विवरण |
संशोधित तिथि एवं समय |
1. |
तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली जमा करने की अंतिम तिथि और समय |
12 मई 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे तक |
2. |
भाग-I (तकनीकी-वाणिज्यिक बोली) खोलने की तिथि और समय
भाग-II (मूल्य बोली) खोलने की तिथि और समय |
12 मई 2025 को अप्राह्न 03:00 बजे
यदि बोलीदाताओं द्वारा कोई विचलन प्रस्तुत नहीं किया गया तो भाग-II उसी दिन खोला जाएगा। अन्यथा भाग II किसी अन्य तिथि पर खोला जाएगा जिसकी सूचना बोलीदाताओं को ईमेल के माध्यम से दी जाएगी। |
3. निविदा दस्तावेज़ में उल्लिखित अन्य सभी नियम एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। इस ई-निविदा के संबंध में कोई भी संशोधन/ शुद्धिपत्र/ स्पष्टीकरण बैंक की वेबसाइट एवं एमएसटीसी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
4. बैंक बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिजर्व बैंक, चंडीगढ़ |
|