1. ई-निविदा सं. |
आरबीआई/पीडी-केंद्रीय कार्यालय विभाग/अन्य/31/24-25/ईटी/919 [सेंट्रलाइज्ड एसी प्लांट सिस्टम की एसआईटीसी] |
2. कार्य का नाम |
"बैंक के केंद्रीय कार्यालय भवन आरबीआई फोर्ट, मुंबई में सेंट्रलाइज्ड एसी प्लांट सिस्टम का आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग” |
3. निविदा का माध्यम |
एमएसटीसी वेबसाइट के माध्यम से ई-प्रोक्योरमेंट प्रणाली (भाग I - तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और भाग II - वित्तीय बोली) (www.mstcecommerce.com) |
4. निविदा देखना – तिथि, समय एमएसटीसी वेब पोर्टल पर |
12 फरवरी 2025 |
5. बोली पूर्व बैठक (समय एवं स्थान) |
मार्च 06, 2025 प्रातः 11:30 बजे.
(बैठक मुंबई के केंद्रीय कार्यालय भवन की 5वीं मंजिल पर सम्मेलन कक्ष में आयोजित की जाएगी। (जो प्रतिभागी प्री-बिड बैठक में भाग लेने के इच्छुक हैं, उनसे अनुरोध है कि वे स्थान और तारीख और समय पर उपस्थित रहें) |
6. अनुमानित राशि रुपये में |
रु. 475 लाख |
7. बोली-पूर्व बैठक/परिशिष्ट, यदि कोई हो, के कार्यवृत्त का प्रकाशन |
मार्च 07, 2025 |
8. ईएमडी के लिए डीडी और एनईएफटी जमा करने की अंतिम तिथि |
मार्च 17, 2025 को 14:00 बजे तक या उससे पहले। |
9. निष्पादन बैंक गारंटी (पीबीजी) |
अनुबंध राशि का 5%. |
10. काम शुरू करने के लिखित आदेश की तारीख से 14वें दिन से काम पूरा करने का समय दिया जाएगा। |
26 सप्ताह |
11. तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और वित्तीय बोली की बोली शुरू होने की तारीख https://www.mstcecommerce.com |
मार्च 07, 2025 प्रातः 14:00 बजे से आगे |
12. तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और वित्तीय बोली जमा करने के लिए ऑनलाइन ई-निविदा बंद होने की तिथि |
मार्च 17, 2025, 14:00 बजे से। |
13. भाग-I (अर्थात तकनीकी-वाणिज्यिक बोली) खोलने की तिथि और समय |
मार्च 17, 2025, 15:00 बजे से। |
14. भाग-II (अर्थात वित्तीय बोली) खोलने की तिथि और समय |
पात्र बोलीदाताओं को सूचित किया जाएगा। |
15. लेनदेन शुल्क |
एमएसटीसी भुगतान गेटवे के माध्यम से लेनदेन शुल्क का भुगतान या तो एनईएफटी/आरटीजीएस द्वारा चालान के माध्यम से या एमएसटीसी लिमिटेड के पक्ष में नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान द्वारा। भुगतान प्राप्त होने पर, सिस्टम स्वचालित रूप से भुगतान को अधिकृत कर देगा। ई-प्रोक्योरमेंट में भागीदारी के लिए शुल्क एमएसटीसी गेटवे/एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से एमएसटीसी लिमिटेड के पक्ष में या मेसर्स एमएसटीसी लिमिटेड की सलाह के अनुसार मेसर्स एमएसटीसी लिमिटेड को लगाया जाएगा। |