ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (118.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें |
ई-निविदा सं. भारिबैं/परिसर विभाग - केंद्रीय कार्यालय विभाग/अन्य/31/24-25/ईटी/919 [केंद्रीकृत वातानुकूलन संयंत्र प्रणाली का एसआईटीसी]
भारतीय रिज़र्व बैंक, परिसर विभाग, केंद्रीय कार्यालय, फोर्ट, मुंबई ने एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से 12 फरवरी 2025 को बैंक के केंद्रीय कार्यालय भवन, भारिबैं, फोर्ट, मुंबई में केंद्रीकृत वातानुकूलन संयंत्र प्रणाली की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए ई-निविदा आमंत्रित की थी।
यह सूचित किया जाता है कि निविदा जमा करने की तारीख को 04 अप्रैल 2025 की दोपहर 14.00 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
निविदा के अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगे।
बैंक निविदा हेतु प्रस्तुत किसी भी या सभी आवेदनों को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
परिसर विभाग | |