ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (1340.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें |
जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार – दिनांक 17 मार्च 2025
जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार – दिनांक 07 मार्च 2025
बोली-पूर्व बैठक के कार्यवृत्त भारतीय रिज़र्व बैंक, जम्मू पूर्व-अर्हता मानदंड पूर्ण करने वाले योग्य अनुबंधकों/फ़र्मों से मुख्य कार्यालय भवन/एनेक्सी भवन, रेल हैड कॉम्प्लेक्स, भा.रि.बैं., जम्मू के अधिकारी लाउंज व स्टाफ़ कैंटीन में केटरिंग सेवाओं (01 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक) की आपूर्ति हेतु दो भागों (तकनीकी व वित्तीय) में ई-निविदा आमंत्रित करता है। ई-निविदा की प्रक्रिया एमएसटीसी लि. के ई-निविदा पोर्टल (http://mstcecommerce.com/eprochome/rbi) के माध्यम से सम्पन्न की जाएगी। सभी योग्य और इच्छुक कंपनियों / एजेंसियों / फर्मों को ई-निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उपर्युक्त वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी लि. पर पंजीकरण करना होगा। ई-निविदा की समय-सारणी निम्नानुसार है:
कार्य की अनुमानित लागत |
₹63,00,000/- (रुपये तिरसठ लाख मात्र) प्रति वर्ष |
निविदा जारी करने की तिथि |
12 फ़रवरी 2025 (बुधवार), 12:00 बजे से |
ई-निविदा आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि/समय |
07 मार्च 2025 (शुक्रवार), 03:00 बजे तक |
आवेदन (भाग-I) खोलने की तिथि/समय |
07 मार्च 2025 (शुक्रवार), 04:30 बजे |
2. अधिक जानकारी के लिए कृपया बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in के “निविदाएं” सेक्शन पर जाएँ।
3. बैंक के पास अधिकार है कि वह बिना कोई कारण बताए सभी या किसी भी निविदा को अस्वीकार कर दे।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
जम्मू
|
|