उपर्युक्त विषयांकित ई-निविदा संख्या - RBI/Jammu Regional office/HRMD/2/24-25/ET/917 का संदर्भ आमंत्रित किया जाता है, जिसे दिनांक 12 फरवरी 2025 को भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) और एमएसटीसी पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprocn) के "निविदाएं" लिंक के अंतर्गत अपलोड/जारी किया गया था।
2. बोली जमा करने की अंतिम तिथि को 21 मार्च 2025 को अपराह्न 12:00 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
3. निविदा में उल्लिखित अन्य सभी नियम एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी) भारतीय रिज़र्व बैंक जम्मू