Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - भारतीय रिज़र्व बैंक के, सुंदर नगर, रायपुर में स्थित कार्यालय तथा नवा रायपुर (अटल नगर) में स्थित प्रस्तावित परिसर-स्थल पर सुरक्षा सेवाएं देने के लिए

भाग II (मूल्य बोली) का खोला जाना

निविदा सं. आरबीआई/रायपुर/रायपुर/2/22-23/ईटी/74, जिसे उपर्युक्त कार्य के लिए दिनांक 17 मई 2022 को एमएसटीसी एवं आरबीआई के वेबसाइट पर जारी किया गया था, के संबंध में भारतीय रिज़र्व बैंक, रायपुर द्वारा दिनांक 23 मई 2022 को सुबह 11:00 बजे एक पूर्व-बोली बैठक, ऑफलाइन माध्यम से, आयोजित किया गया। बैठक में निम्नलिखित सदस्यों ने भाग लिया –

क. कंपनियों/फर्मों से प्रतिभागी –

क्र.सं. कंपनी/फर्म का नाम प्रतिनिधियों के नाम
1. मे. बॉम्बे इंटेलिजेंस सेक्युरिटी श्री शंभु सिंह
2. मे. जसबीर सिंह कबरवाल श्री अजय मिश्रा

ख. भा.रि.बै., रायपुर से प्रतिभागी –

क्र.सं. भा.रि.बै. के अधिकारियों के नाम पदनाम
1. श्री दीपेश तिवारी सहायक महाप्रबंधक
2. श्री सुशील शहाणे प्रबंधक
3. श्री पवनेश सिंह सहायक प्रबंधक (शि.एवं सु. अधिकारी)
4. श्री जी.एस. विनोद सहायक प्रबंधक

बैठक में निम्नलिखित प्रश्नों/शंकाओं का स्पष्टीकरण दिया गया जिसका विवरण नीचे दिया गया है:

क्र.सं. प्रश्न स्पष्टीकरण
1. बैंकर्स सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट की कट-ऑफ तारीख क्या है। यह सूचित किया गया कि निविदा दस्तावेज के खंड-I के पैरा 3.1 (viii) के अनुसार, सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट जारी करने की तिथि 1 जनवरी, 2022 से पहले की नहीं होनी चाहिए।
2. यदि तैनात कोई व्यक्ति (सुरक्षा गार्ड, गनमैन और पर्यवेक्षक) ईएसआई के दायरे में नहीं आता है, तो ऐसे मामलों में, क्या 'कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम' के तहत बीमा पॉलिसी प्राप्त करना आवश्यक है। इसके अलावा, 'कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम' के तहत बीमा पॉलिसी की लागत कौन वहन करेगा। विवरण के लिए निविदा दस्तावेज के खंड III के पैरा 8. (x) तथा पार्ट-II (मूल्य-बोली) के नियमों और शर्तों के पैरा 8 का संदर्भ ले|
3. निविदा दस्तावेज के खंड III में उल्लिखित मूल्यांकन मानकों के क्र.सं. 9 (Training on digital threats) के समर्थन में कौन से दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे| यह सूचित किया गया कि दस्तावेजी साक्ष्य, जैसे की, प्रशिक्षण कार्यक्रम के पाठ्यक्रम की सूची, जिसमें डिजिटल खतरे एक विषय के रूप में सूचीबद्ध हो, संलग्न किए जा सकते हैं।
4. क्या एमएसई फर्मों को ईएमडी में छूट दी जाएगी। यह सूचित किया गया कि जैसा की निविदा दस्तावेज के खंड I के पैरा 4.d में उल्लिखित है, ईएमडी सभी बोलीदाताओं, एमएसई बोलीदाताओं सहित, को जमा करना है|
5. परफॉर्मेंस फीडबैक रिपोर्ट के लिए कट-ऑफ तिथि क्या है। क्या इसके लिए कोई प्रारूप निर्धारित है। यह सूचित किया गया कि, निविदा दस्तावेज के खंड I के पैरा 3.1(xii) के अनुसार, परफॉर्मेंस फीडबैक रिपोर्ट की तिथि 1 अक्टूबर 2021 से पहले की नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, यह स्पष्ट किया गया कि, परफॉर्मेंस फीडबैक रिपोर्ट के लिए कोई विशिष्ट प्रारूप निर्धारित नहीं की गई है।
6. महिला सुरक्षा गार्डों की संख्या के लिए क्या प्रमाण/विवरण प्रस्तुत करना हैं| यह सूचित किया गया कि, बोलीदाताओं को स्व-प्रमाणित अनुलग्नक-IV-B में विवरण प्रस्तुत करना है| निविदा दस्तावेज के खंड III के पैरा 3 के अनुसार, बैंक इसके समर्थन में अतिरिक्त दस्तावेजों की मांग करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

पूर्व-बोली बैठक के यह कार्यवृत्त निविदा दस्तावेज/अनुबंध का हिस्सा होंगे।

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक, रायपुर


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष