Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



शुद्धिपत्र – बैंक नोटों के लिए माइक्रोसाईट का डिजाईन, विकास तथा रखरखाव

ई-निविदा संख्या : आरबीआई/केंद्रीय कालय/डीसीएम/2/19-20/ईटी/295

मुद्रा प्रबंध विभाग, केंद्रीय कार्यालय, भारतीय रिजर्व बैंक, मुंबई ने 07 जनवरी 2020 को ई-निविदा संख्या आरबीआई/केंद्रीय कार्यालय/डीसीएम/2/19-20/ईटी/295 के द्वारा एमएसटीसी पोर्टल (www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi) के माध्यम से “बैंक नोटों के लिए माइक्रोसाईट के डिजाईन, विकास तथा रखरखाव” हेतु निविदा आमंत्रित करते हुए हमारी वेबसाईट www.rbi.org.in पर एक सूचना प्रकाशित की थी । www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi पर संबन्धित फ़ोल्डर्स में एमएसटीसी पोर्टल पर तकनीकी तथा वित्तीय बोली प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तथा समय को 26 मार्च 2020 (प्रात: 11.00 बजे) तक बढ़ाया गया था ।

2. इसके अतिरिक्त, कोविड कोरोना वायरस के कारण, बैंक नोटों के लिए माइक्रोसाईट के डिजाईन, विकास तथा रखरखाव के लिए निविदा खोलने की तिथि को आस्थगित किया गया था । संशोधित तिथियाँ निम्नानिसार हैं :

क्र. सं. गतिविधि संशोधित तिथियाँ  
1. निविदा खोलने की तिथि:-
भाग I को खोलने की अंतिम तिथि
(अर्थात तकनीकी – वाणिज्यिक बोली)
31 जुलाई 2020 दोपहर 12.30 बजे
2. भाग-II मूल्य बोली:- भाग II को खोलने की अंतिम तिथि (अर्थात मूल्य बोली को अलग से सूचित किया जाएगा) निविदा के भाग I का मूल्यांकन पूर्ण होने के पश्चात मूल्य बोली खोलने की तिथि के बारे में अलग से सूचित किया जाएगा ।
3. ईएमडी प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2020 प्रात: 11:00 बजे

3. निविदा में उल्लिखित अन्य सभी नियम व शर्तें यथावत रहेंगी ।

मुख्य महाप्रबंधक
भारतीय रिजर्व बैंक, मुंबई

स्थान : मुंबई
दिनांक : 22 जून 2020


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष