Click here to Visit the RBI’s new website

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

निविदा



ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (1043.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें
भारतीय रिज़र्व बैंक, कचहरी चौक, राँची को किराए पर विभिन्न प्रकार की कार/यूटिलिटी वाहन उपलब्ध कराने के लिए राँची स्थित प्रतिष्ठित फर्मों/एजेंसियों/कंपनियों के पैनल में शामिल करने के लिए

क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, राँची द्वारा एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक, कचेरी, राँची 834001 को विभिन्न प्रकार की कारें/यूटिलिटी वाहन किराए पर उपलब्ध कराने के लिए राँची स्थित प्रतिष्ठित फर्मों/एजेंसियों/कंपनियों के लिए ई-निविदा आमंत्रित की जाती है। विस्तृत निविदा सूचना के साथ ई-निविदा एमएसटीसी वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/eprocn/’ और बैंक की वेबसाइट https://www.rbi.org.in पर निविदा मेनू के अंतर्गत दिनांक 19 जनवरी 2026 को अपराह्न 15:00 बजे से उपलब्ध रहेगा।

2. सभी इच्छुक निविदाकर्ताओं को ई-निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उपर्युक्त दिए गए वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी पोर्टल पर स्वयं को रजिस्टर करना होगा।

3. कार्य की अनुमानित लागत 50,00,000/- (जीएसटी सहित लगभग) है।

4. ई-निविदा प्रक्रिया का शिड्यूल इस प्रकार हैः

1. विभाग का नाम संपदा विभाग
2. कार्य का नाम भारतीय रिजर्व बैंक, राँची - 834001 को विभिन्न प्रकार की कारें/यूटिलिटी वाहन किराए पर उपलब्ध कराने के लिए राँची स्थित प्रतिष्ठित फर्मों/एजेंसियों/कंपनियों के लिए ई-निविदा
3. निविदा सं RBI/RANCHI REGIONAL OFFICE/HRMD/3/25-26/ET/864 [Empanelment of Car Hiring Firm]
4. निविदा का माध्यम ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम, वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/eprocn/ के माध्यम से ऑनलाइन (भाग I- तकनीकी वाणिज्यिक बोली और भाग -II - वित्तीय बोली)
5. कार्य की अनुमानित लागत 50,00,000/- (रूपये: पचास लाख मात्र) (जीएसटी सहित लगभग)
6. निविदाकर्तावों को डाउनलोड हेतु उपलब्ध निविदा आमंत्रित करने की सूचना (एनआईटी) की तिथि 19 जनवरी 2026 15:00 बजे से
7. प्री-बिड मीटिंग की तारीख 28 जनवरी, 2026 को 11:00 बजे भारतीय रिजर्व बैंक, पहली मंजिल, जिला परिषद भवन, कचहरी चौक, राँची (झारखंड)
8. बयाना जमा राशि (ईएमडी) जमा करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2026, 15.00 बजे से पहले
9. https://www.mstcecommerce.com/eprocn/ पर ऑनलाइन तकनीकी बोली (Part-I) और वित्तीय बोली (Part-II) जमा करने के लिए ई-निविदा शुरू करने की तारीख 19 जनवरी 2026, 15:00 बजे से।
10. तकनीकी बोली (Part-I) और वित्तीय बोली (Part-II) जमा करने के लिए ई-निविदा बंद करने की तारीख 9 फरवरी 2026 को 15:00 बजे तक
11. तकनीकी बोली (भाग-I) के खोले जाने की तिथि और समय 9 फरवरी 2026 को 15:00 बजे तक
12. वित्तीय बोली (भाग-II) के खोले जाने की तिथि और समय वित्तीय बोली खोलने की तारीख और समय को अलग से सूचित किया जाएगा।
13. बयाना जमा राशि 1,00,000/- (कुल अनुबंध मूल्य का 2% होने के नाते प्रत्येक बोलीदाता द्वारा एनईएफटी के रूप में 9 फरवरी 2026 को या उससे पहले, 14.00 बजे से पहले जमा किया जाएगा) लाभार्थी खाता नाम आरबीआई एनईएफटी आवक प्राप्त

Beneficiary A/c Name RBI NEFT Inward Received
Beneficiary A/c number 186003001
IFSC RBIS0RNPA01 (Fifth and Tenth character in IFSC is Zero)

कृपया एनईएफटी लेनदेन टिप्पणियों में अपना नाम/कंपनी का नाम बताएं। निविदाकर्ताओं को यह भी सलाह दी जाती है कि वे लेन-देन संख्या (स्कैन की गई प्रति) के साथ प्रेषण का प्रमाण निम्नलिखित ई-मेल आईडी पर भेजें: hrmdranchi@rbi.org.in
14. लेन देन शुल्क एमएसटीसी लिमिटेड द्वारा शुल्क के रूप में लेनदेन शुल्क का भुगतान एमएसटीसी भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।

5. प्राप्त निविदाओं के भाग-I की जाँच करने के पश्चात् योग्य निविदाकर्तावों के निविदा के भाग-II को अगले कार्य दिवस को खोला जाएगा, जिसकी सूचना सभी योग्य निविदाकर्तावों को दी जाएगी। बैंक के पास बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी ई-निविदाओं को स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है।

नोट: सभी निविदाकर्ता कृपया ध्यान दें कि ई-निविदा के लिए कोई भी परिशिष्ट/ शुद्धि-पत्र, यदि भविष्य में जारी किया जाता है, तो केवल ऊपर दिए गए आरबीआई और एमएसटीसी वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा और समाचार पत्र में प्रकाशित नहीं किया जाएगा।

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक, राँची



2026
2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष