कृपया 15 सितम्बर 2025 को बैंक की वेबसाइट https://www.rbi.org.in पर प्रकाशित निविदा (RBI/Bhopal Regional Office/Estate/12/25-26/ET/485) का संदर्भ लें, जिसमें बैंक के मुख्य कार्यालय भवन, भोपाल – 462011 के तीसरे तल पर क्षेत्रीय निदेशक के चैंबर, सचिवालय, आगंतुक लॉबी और सम्मेलन हाल का परिवर्धन, परिवर्तन, नवीकरण और आधुनिकीकरण के कार्य हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
2. इस संबंध में यह सूचित किया जाता है कि उपरोक्त निविदा को निरस्त किया गया है।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिज़र्व बैंक भोपाल