Click here to Visit the RBI’s new website

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

निविदा



ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (222.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें
बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - बैंक के मुख्य कार्यालय परिसर (MOP) और आरबीआई भुवनेश्वर, ओडिशा की तीन (03) आवासीय कॉलोनियों में एकीकृत सुविधा प्रबंधन सेवाओं (IFMS) के अनुबंध के लिए

शुद्धिपत्र

(ई-निविदा संख्या: आरबीआई/भुवनेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय/एस्टेट/33/25-26/ईटी/682)

उपर्युक्‍त निविदा के लिए बोली-पूर्व बैठक निर्धारित समय के अनुसार 30 दिसंबर, 2025 को सुबह 11:00 बजे वी सी रूम, दूसरी मंज़िल, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया, भुवनेश्वर में आयोजित की गई। बोली-पूर्व बैठक में आरबीआई के निम्नलिखित स्टाफ़-सदस्यों और फ़र्म/संभावित निविदाकर्ता मौजूद थे:

क्रम संख्या आरबीआई के अधिकारीयों के नाम और पदनाम
1 श्री सुभ्रांशु कुमार राउत, महाप्रबंधक
2 श्री प्रेम शंकर कोनापाला, सहायक महाप्रबंधक
3 श्री सुभाष गोविंद पवार, प्रबंधक (तकनीकी-विद्युत)
4 श्री मनोज पति, प्रबंधक
5 श्री सकील अहमद खान, सप्र(टेक-सिविल)
6 श्री राजेश सतपथी, पीएस (ग्रेड ए)
7 श्री राजेश बोनागिरी, सहायक प्रबंधक

क्रम संख्या फर्म का नाम/संभावित निविदाकर्ता प्रतिनिधि का नाम
1 मेसर्स उत्कल टीम केयर प्राइवेट लिमिटेड श्री निरोद राउत
2 मेसर्स बीवीजी इंडिया लिमिटेड. श्री सरोज मोहंती
3 मेसर्स टाइगर 4 इंडिया लिमिटेड. श्री सिद्धार्थ साहू
4 मेसर्स केवीआर बेस्ट प्रॉपर्टी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड. श्री शिव शंकर साहू

2. बोली-पूर्व बैठक में पूछे गए प्रश्न और बैंक का स्‍पष्‍टीकरण निम्नानुसार है:

क्र.सं. प्रश्न बैंक द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण
1. क्या NSIC के साथ रजिस्टर्ड और MSMED एक्ट, 2006 के तहत सर्टिफाइड/कवर फर्मों को अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) में छूट दी जाती है? इस निविदा के लिए MSMEs समेत किसी भी कैटेगरी के बोलीकर्ता को EMD में कोई छूट नहीं मिलेगी।

कृपया निविदा दस्‍तावेज के निविदा शेड्यूल (SOT) का पैरा (f) देखें।
2. कचरा डंप करने के लिए भुवनेश्वर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) के साथ कौन संपर्क करेगा? कृपया खंड II के उप खंड 2.10 का पैरा (2) देखें जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि:

"संविदाकर्ता को BMC से स्‍वयं संपर्क करना होगा और कचरा डंप करने के लिए ज़रूरी अनुमति लेनी होगी। इसका खर्च संविदाकर्ता द्वारा अद किया जाएगा।"
3. क्या बोलीदाता द्वारा संविदा को उप-ठेका पर देने के माध्यम से प्राप्त अनुभव को "अनुलग्नक II (ए) - समान कार्यों की सूची" के तहत अनुभव के रूप में माना जाएगा? यह स्‍पष्‍ट किया गया है कि संविदा को उप-ठेका करने से मिला अनुभव, अनुलग्नक II (ए) के तहत पात्रता मानदंड को पूरा करने के लिए वैलिड अनुभव नहीं माना जाएगा।
4. सफाई और दूसरे कामों के लिए ज़रूरी सामान और मशीनरी की लिस्ट के बारे में जानकारी निविदा दस्‍तावेज का अनुलग्‍नक VIII (पैरा ए से जे) देखें।
5. क्या चारों जगहों पर निर्धारित कचरा यार्ड मौजूद हैं? हाँ, सूखे और गीले कचरे के लिए निर्धारित कचरा यार्ड बैंक के मेन ऑफिस परिसर (MOP) के साथ-साथ बैंक की तीनों आवासीय कॉलोनियों में भी मौजूद हैं।
6. क्या बोली जमा करने से पहले बोलीकर्ता की LT/HT लाइसेंस कॉपी जमा करना ज़रूरी है? कृपया निविदा दस्तावेज़ के खंड II के उपखंड 2.5(3)(ई) का संदर्भ लें।
7. क्या अनुलग्‍नक II (A, B&C) में क्लाइंट के सिग्नेचर की ज़रूरत है? नहीं।

संभावित बोलीकर्ताओं को सूचित करते हैं कि वे टेक्नो-कमर्शियल बोली के हिस्से के तौर पर एमएसटीसी पोर्टल पर सही तरीके से भरा हुआ एनेक्सर II (ए,बी & सी) और सपोर्टिव दस्‍तावेज (वर्कऑर्डर्स और क्लाइंट सर्टिफिकेट्स) अपलोड करें।

3. फर्मों को निविदा दस्‍तावेज में उल्‍लेखित पात्रता मानदंड और सभी नियम व शर्तों का पालन करना होगा। इसके अलावा, बोलीकर्ता को MSTC पोर्टल पर बोली प्रोसेस करना है और उन्‍हें MSTC पोर्टल (वर्जन 3) पर रजिस्टर्ड होना चाहिए। उक्‍त ई-निविदा के लिए बिडिंग करते समय किसी भी कठिनाई के मामले में, बोलीकर्ता को निविदा दस्‍तावेज में दिए गए विवरण के अनुसार MSTC सपोर्ट पर्सनेल के साथ कोऑर्डिनेट करना होगा।

4. उपर्युक्‍त सभी बिंदुओं को संबंधित फर्मों के प्रतिनिधियों ने नोट किया है और उन पर सहमति व्‍यक्‍त की है।

कृपया नोट करें:
यह दस्‍तावेज (बोली-पूर्व बैठक के कार्यवृत्‍त सह शुद्धिपत्र) निविदा का हिस्सा होगा। इसलिए, निविदाकर्ता को इसे हस्‍ताक्षर करके निविदा के साथ प्रस्‍तुत करना होगा।
निविदा दस्‍तावेज के अन्‍य नियम व शर्तें तथा विनिर्देश में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
उक्‍त संशोधन/स्‍पष्‍टीकरण सभी बोलीकर्ताओं की जानकारी के लिए जारी किए गए हैं।
फर्म द्वारा बोली प्रस्‍तुत करना, बोली दस्‍तावेज और उक्‍त संशोधन / स्‍पष्‍टीकरण के अनुसार माना जाएगा।
यदि किसी वेंडर ने बोली-पूर्व बैठक के कार्यवृत्‍त सह शुद्धिपत्र के इस कार्यवृत्‍त के जारी होने से पहले ही MSTC पोर्टल पर अपनी बोली अपलोड कर दी हैं, तो उन्हें सूचित किया जाता है कि वे अपनी बोली को रिवाइज़ करें और MSTC पोर्टल पर अपनी बोली फिर से अपलोड करें।

क्षेत्रीय निदेशक
आरबीआई, भुवनेश्वर


2026
2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष