कृपया "भारतीय रिज़र्व बैंक, चेन्नै में चाय/कॉफी की वेंडिंग मशीनों की स्थापना और चाय/कॉफी सेवाओं के लिए जनशक्ति की आपूर्ति" विषय पर निविदा आमंत्रित करते हुए बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर दिनांक 10 दिसंबर 2025 को प्रकाशित निविदा सूचना कार्यक्रम संख्या आरबीआई/चेन्नै क्षेत्रीय कार्यालय/एचआरएमडी/2/25-26/ईटी/677 देखें।
2. इस संबंध में नीचे उल्लिखित अनुसूची के अनुसार बोलियां प्रस्तुत करने की समय-सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है:
3. निविदा दस्तावेज में उल्लिखित अन्य सभी शर्तें एवं निबंधन अपरिवर्तित रहेंगी।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिज़र्व बैंक चन्नै
दिनांक: 19.12.2025