आरबीआई/2024-25/111
विवि.आरईटी.आरईसी.57/12.01.001/2024-25
07 फरवरी 2025
सभी बैंक
महोदया / महोदय,
बैंक दर में परिवर्तन
कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 08 फरवरी 2023 का हमारा परिपत्र विवि.आरईटी.आरईसी.101/12.01.001/2022-23 देखें।
2. दिनांक 07 फरवरी 2025 के मौद्रिक नीति वक्तव्य 2024-25 में की गई घोषणा के अनुसार, बैंक दर को संशोधित करते हुए 25 आधार अंक से घटाकर 6.75 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत, तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
3. सभी दंडात्मक ब्याज दरें आरक्षित आवश्यकताओं में कमी पर, जो विनिर्दिष्ट रूप से बैंक दर से जुड़ी हुई हैं, को भी अनुबंध में दर्शाए गए अनुसार संशोधित किया गया है।
भवदीया,
(लता विश्वनाथ)
मुख्य महाप्रबंधक
संलग्न: यथोक्त
अनुबंध
बैंक दर से जुड़ी दंडात्मक ब्याज दरें
| मद |
मौजूदा दर |
संशोधित दर (तत्काल प्रभाव से) |
| आरक्षित आवश्यकताओं में कमी पर दंडात्मक ब्याज दरें (कमी की अवधि के आधार पर)। |
बैंक दर और 3.0 प्रतिशत अंक (9.75 प्रतिशत) अथवा बैंक दर और 5.0 प्रतिशत अंक (11.75 प्रतिशत)। |
बैंक दर और 3.0 प्रतिशत अंक (9.50 प्रतिशत) अथवा बैंक दर और 5.0 प्रतिशत अंक (11.50 प्रतिशत)। |
|