Click here to Visit the RBI’s new website

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

अधिसूचनाएं

कृषि को छोड़कर अन्‍य प्रकार के अंतिम उपयोग के लिए स्‍वर्ण आभूषण और जवाहरात की प्रतिभूति पर ऋण

आरबीआई/2014-15/142
बैंपविवि.सं.बीपी.बीसी.27/21.04.048/2014-15

22 जुलाई 2014

अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक/मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी
सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
(स्‍थानीय क्षेत्र बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)

महोदया/महोदय

कृषि को छोड़कर अन्‍य प्रकार के अंतिम उपयोग के लिए
स्‍वर्ण आभूषण और जवाहरात की प्रतिभूति पर ऋण

कृपया उपर्युक्‍त विषय पर 30 दिसंबर 2013 का हमारा परिपत्र बैंपविवि.सं.बीपी.79/21.04.048/2013-14 तथा 20 जनवरी 2014 का परिपत्र बैंपविवि.बीपी.बीसी.सं.86/21.01.023/2013-14 देखें।

2. हमें बैंकों से अभ्‍यावेदन प्राप्‍त हुए हैं, जिनमें स्‍वर्ण आभूषणों और जवाहरात की गिरवी पर कृषीतर ऋणों, जहां ब्‍याज और मूलधन दोनों ऋण की परिपक्‍वता पर देय होते हैं, की निर्धारित उच्‍चतम सीमा बढ़ाने तथा अन्‍य शर्तों की समीक्षा करने का अनुरोध किया गया है। विशेषतः यह देखते हुए कि इन ऋणों पर हमारे 20 जनवरी 2014 के परिपत्र द्वारा मूल्‍य के प्रति ऋण अनुपात (एलटीवी) सीमा लागू की गई है। इस मामले की समीक्षा की गई तथा अब यह निर्णय लिया गया है कि कृषीतर प्रयोजन के लिए स्‍वर्ण आभूषणों और जवाहरात की गिरवी पर दिये गये ऋण, जहां ब्‍याज और मूलधन, दोनों ऋण की परिपक्‍वता पर देय हैं, निम्‍नलिखित शर्तों पर दिए जाएंगेः

  1. बैंक, अपने बोर्ड द्वारा अनुमोदित नीति के अनुसार कृ‍षीतर अंतिम उपयोगों के लिए स्‍वर्ण आभूषणों और जवाहरात की गिरवी पर प्रदान किए जा सकने वाले ऋणों की मात्रा के संबंध में अधिकतम सीमा तय कर सकते हैं;

  2. ऋण की अवधि मंजूरी की तारीख से 12 महीने से अधिक नहीं होगी;

  3. खाते पर ब्‍याज मासिक अंतराल पर लगाया जाएगा तथा उसे उपचय के आधार पर माना जा सकता है, बशर्ते खाते को 'मानक' खाते के रूप में वर्गीकृत किया गया हो। यह विद्यमान ऋणों पर भी लागू होगा;

  4. ऐसे ऋण आय निर्धारण, आस्ति वर्गीकरण तथा प्रावधानीकरण के संबंध में विद्यमान मानदंडों द्वारा शासित होंगे, जो मूलधन और ब्‍याज अतिदेय होने पर लागू होंगे।

3. इस संबंध में यह भी स्‍पष्‍ट किया जाता है कि कृषीतर अंतिम उपयोगों के लिए स्‍वर्ण आभूषणों और जवाहरात की गिरवी पर दिए गए सभी ऋणों के लिए ऋण की संपूर्ण अवधि के दौरान 75% एलटीवी बनाए रखा जाएगा। एलटीवी अनुपात की गणना उपचित ब्‍याज सहित खाते में कुल बकाया राशि तथा जमानत/संपार्श्विक के रूप में स्‍वीकार किए गए स्‍वर्ण आभूषणों के वर्तमान मूल्‍य, जिसका निर्धारण हमारे 20 जनवरी 2014 के परिपत्र में निर्धारित पद्धति के अनुसारहोगा, के आधार पर की जाएगी।

4. स्‍वर्ण के मूल्‍य निर्धारण के प्रयोजन से बैंक अपने बोर्ड द्वारा अनुमोदित नीति के अनुसार इंडिया बुलियन एंड ज्‍वैलर्स एसोसिएशन लि. द्वारा प्रसारित कीमतों के अतिरिक्‍त फॉरवर्ड मार्केट्स कमीशन द्वारा विनियमित किसी कमोडिटी एक्‍सचेंज द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रसारित महत्‍वपूर्ण हाजिर (स्‍पॉट) स्‍वर्ण मूल्‍य आंकड़ों का प्रयोग कर सकते हैं।

भवदीय

(सुदर्शन सेन)
प्रभारी मुख्‍य महाप्रबंधक


2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष