Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

अधिसूचनाएं

एनडीएस-ओएम प्लैटफार्म पर सरकारी प्रतिभूतियों में विदेशी संविभाग निवेशकों की सहभागिता

भारिबैं/2016-17/86
एफएमआरडी.डीआइआरडी.08/14.03.007/2016-17

20 अक्तूबर 2016

सभी एसजीएल/सीएसजीएल खाताधारक

प्रिय महोदय/महोदया,

एनडीएस-ओएम प्लैटफार्म पर सरकारी प्रतिभूतियों में विदेशी संविभाग निवेशकों की सहभागिता

भारतीय रिज़र्व बैंक के परिपत्र एफएमआरडी.डीआइआरडी. 06/14.03.007/2014-15 दिनांक 20 मार्च 2015 के अनुसार एफपीआइ को इस समय सरकारी प्रतिभूतियों में ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) बाजार में T+2 निपटान के साथ लेन देन करने की अनुमति है ।

2. जैसाकि 5 अप्रैल 2016 को वर्ष 2016-17 के लिए प्रथम द्वैमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य के पैराग्राफ 36 में घोषणा की गयी थी, यह निर्णय लिय़ा गया है कि एफपीआइ को समर्थक बाजार में वेब मॉड्यूल सहित एनडीएस-ओएस के प्राथमिक सदस्यों के माध्यम से सरकारी प्रतिभूतियों में लेन देन करने की अनुमति दी जाये, जो T+1 आधार पर होगा । यह सुविधा 1 दिसंबर 2016 से उपलब्ध होगी ।

3. T+2 निपटान के साथ वर्तमान ओटीसी मार्ग एफपीआइ को उपलब्ध होता रहेगा और वह समीक्षा किये जाने के अधीन होगा ।

4. उक्त परिपत्र में निर्धारित अन्य सभी शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी ।

भवदीय,

(टी. रबिशंकर)
मुख्य महाप्रबंधक


2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष