Click here to Visit the RBI’s new website

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम

विदेशी मुद्रा प्रबंध (गारंटी) विनियमावली, 2026

भा.रि.बैंक/2025-26/192
ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 19

12 जनवरी, 2026

सभी श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी बैंक

महोदया / महोदय

विदेशी मुद्रा प्रबंध (गारंटी) विनियमावली, 2026

भारतीय रिज़र्व बैंक ने विदेशी मुद्रा प्रबंध (गारंटी) विनियमावली, 2026 को जारी किया है। प्राधिकृत व्यापारी बैंकों को निदेश दिया जाता है कि वे ऐसी गारंटी, जिसका कोई भी पक्षकार भारत के बाहर का निवासी व्यक्ति हो, की सुविधा प्रदान करते समय उक्त विनियमावली द्वारा निर्देशित हों। प्राधिकृत व्यापारी बैंक यह भी ध्यान रखें कि भारतीय रिज़र्व बैंक के विनियमन विभाग द्वारा जारी वि‍नि‍यामक दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

2. विनियमावली में सभी गारंटियों – जारी की गयी, परिवर्तित की गयी या आह्वान की गयी, की व्यापक रिपोर्टिंग, विनियमावली के साथ संलग्न फॉर्म जीआरएन में प्राधिकृत व्यापारी बैंकों को किये जाने का प्रावधान है। प्राधिकृत व्यापारी बैंकों द्वारा प्राप्त विवरणियों को संकलित करने और प्रस्तुत करने का तरीका और प्रारूप यथा समय सूचित किया जाएगा।

3. उपरोक्त विनियमावली के जारी होने पर,

(क) इन निदेशों के अनुबंध में उल्लिखित ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र निरस्त किए जा रहे हैं, इस तरह के अधिक्रमण से पहले की गई या की जाने वाली चीजों को छोड़कर।

(ख) व्यापार ऋण के लिए जारी गारंटी की तिमाही रिपोर्टिंग, मार्च 2026 को समाप्त होने वाली तिमाही से बंद की जा रही है।

(ग) मास्टर निदेश – बाह्य वाणिज्यिक उधार, व्यापार ऋण और संरचित बाध्यताएं; मास्टर निदेश – माल और सेवाओं का निर्यात; मास्टर निदेश – माल और सेवाओं का आयात; मास्टर निदेश – अन्य विप्रेषण सुविधाएं; और मास्टर निदेश – विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 के अंतर्गत रिपोर्टिंग, में गारंटी से संबन्धित प्रावधानों को संशोधित किया जा रहा है।

4. प्राधिकृत व्यापारी बैंक इस परिपत्र की विषय-वस्तु से अपने घटकों और ग्राहकों को अवगत कराएँ।

5. इस परिपत्र में निहित निदेश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा), 1999 (1999 का 42) की धारा 10(4), 11(1) और 11(2) के अंतर्गत जारी किये गए हैं और ये किसी अन्य विधि/ कानून के अंतर्गत अपेक्षित अनुमति/ अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालते हैं।

भवदीय

(डॉ. आदित्य गेहा)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक


अनुबंध

क्रम संख्या परिपत्र तारीख
1. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 9 13 अगस्त 2002
2. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 41 8 नवंबर 2002
3. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 84 3 मार्च 2003
4. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 17 16 अक्तूबर 2004
5. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 24 1 नवंबर 2004
6. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 13 17 नवंबर 2006
7. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 62 20 अप्रैल 2009
8. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 11 5 अक्तूबर 2009
9. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 40 2 मार्च 2010
10. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 54 29 अप्रैल 2011
11. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 28 26 सितंबर 2011
12. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 20 29 अगस्त 2012
13. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 120 26 जून 2013
14. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 37 05 सितंबर 2013
15. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 75 19 नवंबर 2013
16. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 56 6 जनवरी 2015
17. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 1 07 जुलाई 2016
18. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 05 09 जून 2022
19. ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 10 22 दिसंबर 2023

Server 214
शीर्ष