Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



प्री-बिड बैठक के कार्यवृत्त - भारतीय रिज़र्व बैंक इंफाल कार्यालय में सेवाएं प्रबंधन एवं हाउसकीपिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए

दिनांक 26 मई 2020 को भारतीय रिजर्व बैंक इंफाल के सम्मेलन कक्ष में 10.00 बजे पूर्व निविदा के लिए पूर्व बोली बैठक आयोजित की गई थी। निम्नलिखित सदस्यों ने बैठक में भाग लिया:

क्र. सं. आरबीआई अधिकारियों के नाम पदनाम
1 सुश्री मेरी एल गुईटे महाप्रबंधक एवं प्रभारी अधिकारी
2 श्री बिश्वजीत खाकलारी समप्र
3 श्री मंगता शौते समप्र
4 श्री डी सिमते सप्र (पीएंडएसओ)

क्र प्रतिनिधि का नाम एजेंसी का नाम
1 लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) के. ए. सिंग सैनिक सुरक्षा सेवा
2 श्री बेदाजित शर्मा एनई ब्रदर्स
3 श्री वाई लोकेन सिंग प्रिमियर विजिलंस
4 श्री एम. ललित सिंग ईस्टर्न सुरक्षा सेवा

2. बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने निम्नलिखित स्पष्टीकरण मांगे:

क्र सवाल उत्तर
1 मानदंडों पर प्रश्न उठाए गए थे मूल्यांकन मानदंडों को विस्तार से बताया गया था कि तकनीकी बोली और वित्तीय बोली में क्रमशः 60% और 40% वेटेज होता है। गणना के लिए सूत्र भी इस प्रकार समझाया गया था:
  • तकनीकी बोली  = Marks obtained * x 60/100

(*as per criteria provided in Sl. No. 8 of Part I, Section II of NIT)
  • वित्तीय बोली  = 40 x (Lowest Value)/(Quoted Value)
2 कौनसे विभिन्न भुगतान क्या किए जाने हैं?
  • यह स्पष्ट किया गया था कि प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में एजेंसियों द्वारा निम्नलिखित भुगतान किए जाने चाहिए:

  • बयाना राशि जमा (ईएमडी) को सभी बोलीदाताओं द्वारा 9 जून 2020 को या उससे पहले जमा किया जाना है जिसे तकनीकी बोली में असफल सभी बोलीदाताओं को वापस कर दिया जाएगा।

  • एजेंसी/वेंडर द्वारा वित्तीय बोली में सफल प्रदर्शन बैंक गारंटी (पीबीजी) जमा की जानी है जिसे अनुबंध की समाप्ति/समाप्ति पर वापस कर दिया जाएगा ।

  • एमएसटीसी पोर्टल पर पंजीकरण निशुल्क है जबकि एजेंसी/वेंडर को एम/एस एमएसटीसी लिमिटेड की सलाह के अनुसार गैर-वापसी योग्य "लेनदेन शुल्क" का भुगतान करना होगा जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन ई-निविदा तक पहुंच प्राप्त होगी ।

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष