ई-निविदा संख्या: RBI/Kanpur Regional Office/Estate/14/25 26/ET/769
कृपया 30 दिसम्बर 2025 को बैंक की वेबसाइट ‘www.rbi.org.in’ पर प्रकाशित उपरोक्त निविदा के लिए निविदा सूचना का संदर्भ लें, जिसमें एमएसटीसी वेबसाइट (https://www.mstcecommerce.com/eprocn) पर ई-निविदा के माध्यम से निविदा के लिए पात्र विक्रेताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
2. इस संबंध में सूचित किया जाता है कि उपरोक्त निविदा को बोली जमा करने हेतु दिनांक 16 जनवरी 2026 अपराह्न 03:00 बजे तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। इस निविदा की अन्य शर्तें यथावत रहेंगी।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिज़र्व बैंक कानपुर