कृपया उपर्युक्त कार्य के लिए 23 दिसंबर 2025 को आरबीआई की वेबसाइट (www.rbi.org.in) और एमएसटीसी की वेबसाइट (www.mstcecommerce.com) के माध्यम से आमंत्रित ई-निविदा संख्या: RBI/Shillong Regional Office/HRMD/2/25-26/ET/739 का संदर्भ ग्रहण करें। इस ई-निविदा को भरने और प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 को 17:00 बजे तक निर्धारित की गई थी।
इस संदर्भ में सूचित किया जाता है कि टेंडर और ईएमडी जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 20 जनवरी 2026, शाम 17:00 बजे कर दिया गया है। टेंडर का भाग-1, 21 जनवरी 2026 को सुबह 11:00 बजे खोला जाएगा।
निविदा में उल्लिखित सभी नियम एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी) भारतीय रिज़र्व बैंक शिलांग