कृपया उपरोक्त कार्य के लिए 2 जनवरी 2026 को एमएसटीसी वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/eprocn पर आमंत्रित निविदा सूचना कार्यक्रम संख्या RBI/Chennai Regional office/Estate/57/25-26/ET/786[Elec Renovn 7 flats KKNQ] देखें।
इस संबंध में, यह सूचित किया जाता है कि बोली करने की और ईएमडी प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2026 को 11:00 बजे तक बढ़ा दी गई है। निविदा की तकनीकी-वाणिज्यिक बोली (भाग-I) 21 जनवरी 2026 को 11:30 बजे खोली जाएगी। निविदा की मूल्य बोली (भाग II) भी उसके बाद अगली तारीख पर खोली जाएगी जिसकी सूचना बोलीदाताओं को ईमेल से दी जाएगी।
कृपया ध्यान दें कि इस निविदा को जमा करने के लिए कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा। निविदा में उल्लिखित अन्य सभी नियम एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिज़र्व बैंक चेन्नै
दिनांक: 12-01-2026