Click here to Visit the RBI’s new website

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

प्रेस प्रकाशनी

(321 kb )
नागरिक चार्टर के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का प्रसंस्करण - 31 दिसंबर 2025 तक की स्थिति

1 जनवरी 2026

नागरिक चार्टर के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का प्रसंस्करण
- 31 दिसंबर 2025 तक की स्थिति

क) दिसंबर 2025 माह के दौरान नागरिक चार्टर के अंतर्गत कार्य-निष्पादन का विश्लेषण किया गया है, और उसका सारांश नीचे दिया गया है –

विवरण आवेदनों की संख्या
माह की शुरुआत में लंबित आवेदन 3,217                
माह के दौरान प्राप्त आवेदन 24,544                
अतिरिक्त जानकारी के लिए आवेदकों को वापस भेजे गए 388                
  कुल (क+ख-ग) 27,373                
माह के दौरान प्रसंस्कृत किए गए आवेदन
– समय- सीमा के भीतर
– समय- सीमा के बाद
23,981                
23,938         (99.8%)
43          (0.2%)
माह के अंत में लंबित आवेदन
- समय- सीमा के भीतर
- समय- सीमा के बाद
3,392                
3,374         (99.5%)
18*          (0.5%)
* बाहरी एजेंसियों से इनपुट की प्रतीक्षा है (15), प्रक्रियाधीन (3)

प्राप्त / प्रसंस्कृत / लंबित आवेदनों की कार्य-वार स्थिति
कार्य आवेदनों की संख्या
कुल प्रसंस्कृत लंबित
समय-सीमा के भीतर समय-सीमा के बाद समय-सीमा के भीतर समय-सीमा के बाद
बैंकों और सरकारों का बैंकर 10,494 10,494 - - -
मुद्रा प्रबंधन 12,063 10,689 2 1,371 1
ऋण प्रबंधन 1,195 1,018 - 177 -
वित्तीय बाज़ार 7 6 - 1 -
फिनटेक 1 - - 1 -
विदेशी मुद्रा प्रबंधन 2,178 1,179 20 964 15
भुगतान और निपटान प्रणालियाँ 67 17 5 45 -
विनियमन और पर्यवेक्षण 1,368 535 16 815 2
कुल 27,373 23,938 43 3,374 18

ख) भारतीय रिज़र्व बैंक नियमित रूप से अपने नागरिक चार्टर के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं की समीक्षा करता है और हाल की समीक्षा के आधार पर - (i) शहरी सहकारी बैंकों से संबंधित 11 सेवाओं के लिए अनुमोदन की आवश्यकता को समाप्त कर दिया गया है, (ii) 2 सेवाओं मिला दिया गया है और (iii) 6 सेवाओं को14 सेवाओं में विभाजित करके अधिक सूक्ष्म कर दिया गया है। तदनुसार चार्टर के अंतर्गत सेवाओं की संख्या 200 है। 17 सेवाओं के लिए समय- सीमा कम कर दी गई है।

(ब्रिज राज)   
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1828


2026
2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष