भा.रि.बैंक/2025-26/33
डीसीएम (आरएमएमटी) सं.S312/20-02-001/2025-2026
अप्रैल 28, 2025
अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक/
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
सभी बैंक
महोदया / महोदय,
एटीएम के माध्यम से ₹100 और ₹200 मूल्यवर्ग के बैंकनोटों का वितरण
जनसमुदाय द्वारा अक्सर उपयोग में लाए जाने वाले बैंकनोटों की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, यह निर्धारित किया गया है कि बैंक और व्हाइट लेबल एटीएम आपरेटर (WLAOs) निम्नलिखित अवधि के अनुसार यह सुनिश्चित करें कि उनके एटीएम ₹100 और ₹200 मूल्यवर्ग के बैंकनोटों को नियमित रूप से वितरण कर रहे हैं:
-
30 सितंबर, 2025 तक: कुल एटीएम के 75% द्वारा कम से कम 1 कैसेट के माध्यम से ₹100 या ₹200 मूल्यवर्ग के बैंकनोटों का वितरण।
-
31 मार्च, 2026 तक: कुल एटीएम के 90 % द्वारा कम से कम 1 कैसेट के माध्यम से ₹100 या ₹200 मूल्यवर्ग के बैंकनोटों का वितरण।
भवदीया
(सुमन नाथ)
मुख्य महाप्रबंधक
|