आरबीआई/2021-22/121
विवि.एसटीआर.आरईसी.66/13.07.010/2021-22
9 नवंबर 2021
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और भुगतान बैंकों को छोड़कर)
महोदय/महोदया
मास्टर परिपत्र - गारंटियां और सह-स्वीकृतियां
कृपया आप 1 जुलाई 2015 का मास्टर परिपत्र बैंविवि.सं.डीआईआर.बीसी.11/13.03.00/2015-16 देखें, जिसमें गारंटियां और सह-स्वीकृतियां के संबंध में बैंकों को 30 जून 2015 तक जारी किये गये अनुदेश/दिशानिर्देश समेकित किये गये हैं। इस मास्टर परिपत्र में उपर्युक्त विषय पर 8 नवंबर 2021 तक जारी अनुदेशों को समेकित किया गया है।
भवदीय
मनोरंजन मिश्रा
मुख्य महाप्रबंधक |