क्रमांक |
मांगी गई जानकारी |
उत्तर |
उत्तर की तिथि |
1 |
कृपया भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित संस्थाओं की डिजिटल ऋण गतिविधियों के विनियमन पर जारी दिशानिर्देशों के बारे में विवरण दें। |
आवेदक निम्नलिखित का संदर्भ ले सकते हैं :
- 24 जून 2020 के ‘डिजिटल ऋण प्लेटफार्मों पर बैंकों और एनबीएफसी द्वारा प्राप्त ऋणों: उचित व्यवहार संहिता और आउटसोर्सिंग दिशानिर्देशों का पालन’ पर परिपत्र, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है।
- 02 सितंबर 2022 के ‘डिजिटल उधार पर दिशानिर्देश’ पर परिपत्र, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है।
- 08 जून 2023 के ‘डिजिटल उधार में डिफॉल्ट लॉस गारंटी (डीएलजी) पर दिशानिर्देश’ पर परिपत्र, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है।
|
07 अक्तूबर 2024 |
2 |
कृपया अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) पर लागू एनपीए/आस्ति वर्गीकरण पर जारी दिशानिर्देशों का विवरण प्रदान करें। |
आवेदक दिनांक 02 अप्रैल 2024 का ‘मास्टर परिपत्र - अग्रिमों के संबंध में आय निर्धारण, आस्ति वर्गीकरण तथा प्रावधानीकरण से संबंधित विवेकपूर्ण मानदंड’ का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
07 अक्तूबर 2024 |
3 |
कृपया शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) पर लागू एनपीए /आस्ति वर्गीकरण पर जारी दिशानिर्देशों का विवरण प्रदान करें। |
आवेदक 02 अप्रैल 2024 का ‘आय निर्धारण, आस्ति वर्गीकरण, प्रावधानीकरण और अन्य संबंधित मामलों पर मास्टर परिपत्र - शहरी सहकारी बैंक’ का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
07 अक्तूबर 2024 |
4 |
कृपया एनबीएफसी (आवास वित्त कंपनियों/ एचएफसी सहित) पर लागू एनपीए/ आस्ति वर्गीकरण पर जारी दिशानिर्देशों का विवरण प्रदान करें। |
आवेदक निम्नलिखित का संदर्भ ले सकते हैं:
- दिनांक 19 अक्टूबर 2023 के “मास्टर निदेश - भारतीय रिज़र्व बैंक (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी-स्केल आधारित विनियमन) निदेश, 2023 (10 अक्तूबर 2024 को अद्यतन किया गया)’, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है।
- दिनांक 17 फरवरी 2021 के मास्टर निदेश - गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी – आवास वित्त कंपनी (रिज़र्व बैंक) निदेश, 2021, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है।
|
07 अक्तूबर 2024 |
5 |
कृपया व्यक्तियों के लिए ओटीएस योजनाओं से संबंधित विनियमों का विवरण प्रदान करें |
आवेदक निम्नलिखित का संदर्भ ले सकते हैं:
- दिनांक 08 जून 2023 के समझौता निपटान और तकनीकी बट्टे खाते डालने की रूपरेखा, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है।
- 20 जून 2023 को जारी समझौता निपटान और तकनीकी राइट-ऑफ के लिए फ्रेमवर्क पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है।
|
07 अक्तूबर 2024 |
6 |
कृपया ऋणों के पुनर्गठन/संशोधन के संबंध में बैंकों के लिए आरबीआई के दिशानिर्देशों या परिपत्र का विवरण दें। |
आवेदक 07 जून 2019 को जारी दबावग्रस्त आस्तियों के समाधान के लिए विवेकपूर्ण ढांचा पर परिपत्र देख सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
07 अक्तूबर 2024 |
7 |
बैंक ऋण के लिए विशेष उल्लेख खाता (एसएमए) से संबंधित मानदंडों की जानकारी। |
आवेदक दिनांक 02 अप्रैल 2024 का ‘मास्टर परिपत्र - अग्रिमों के संबंध में आय निर्धारण, आस्ति वर्गीकरण तथा प्रावधानीकरण से संबंधित विवेकपूर्ण मानदंड’ का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
07 अक्तूबर 2024 |
8 |
बैंक गारंटी के संबंध में क्या दिशानिर्देश जारी किए गए हैं? |
आवेदक 01 अप्रैल 2024 का मास्टर परिपत्र - गारंटी और सह-स्वीकृति, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है, का संदर्भ ले सकते हैं। |
07 अक्तूबर 2024 |
9 |
क्या बैंक से कोई ऋण लेते समय बीमा लेना अनिवार्य है? |
आवेदक दिनांक 26 मई 2016 के “मास्टर निदेश – भारतीय रिज़र्व बैंक (बैंकों द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सेवाएं) दिशानिर्देश, 2016” के पैरा 18(घ) (i), (v) और (vi) का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
10 |
क्या एटीएम कार्ड खाताधारक को आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में बीमा कवर प्रदान करता है? |
आवेदक दिनांक 21 अप्रैल 2022 के ‘’क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड - जारी और आचार संबंधी निदेश, 2022” पर मास्टर निदेश के “सामान्य शर्तों” पर पैरा 23(ञ) और “परिशिष्ट” के प्रश्न 13 को देखें, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
11 |
क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी को नियंत्रित करने के लिए आरबीआई ने क्या उपाय किए हैं? |
आवेदक दिनांक 21 अप्रैल 2022 के मास्टर निदेश -क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड - जारी और आचार संबंधी निदेश, 2022 के पैरा 5(ख), पैरा 6(ख)(v), पैरा 10(ख), पैरा 10(ग), पैरा 23(च) और पैरा 24(ज) का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
12 |
क्रेडिट कार्ड से संबंधित ब्याज दर और अन्य शुल्कों पर दिशानिर्देश क्या हैं? |
आवेदक ब्याज दरों और अन्य शुल्कों पर पैरा 9 और मास्टर निदेश - क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड - जारी और आचार संबंधी निदेश, 2022 दिनांक 21 अप्रैल 2022 के पैरा 24 (ग) का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
13 |
क्या बैंक कर्मचारियों को शाखाओं में बीमा उत्पाद बेचने की अनुमति है? इस संबंध में क्या दिशानिर्देश जारी किए गए हैं? |
आवेदक दिनांक 26 मई 2016 के “मास्टर निदेश – भारतीय रिज़र्व बैंक (बैंकों द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सेवाएं) दिशानिर्देश, 2016” के पैरा 18(घ) का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
14 |
क्या कोई बैंक ग्राहक की सहमति के बिना क्रेडिट कार्ड जारी कर सकता है या क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा बढ़ा सकता है? |
आवेदक दिनांक 21 अप्रैल 2022 के मास्टर निदेश - क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड - जारी और आचार संबंधी निदेश, 2022 के पैरा 6(क)(iv), 6(क)(vi), 6(क)(viii), 11(ख) और परिशिष्ट (एफएक्यू) के प्रश्न 10 का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
15 |
क्या बैंकों से डेबिट कार्ड लेना अनिवार्य है? |
आवेदक दिनांक 21 अप्रैल 2022 के मास्टर निदेश –क्रे डिट कार्ड और डेबिट कार्ड - जारी और आचार संबंधी निदेश, 2022 के पैरा 14(घ) का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
16 |
इस वित्तीय वर्ष के लिए आरबीआई द्वारा सोना आयात करने की अनुमति प्राप्त नामित बैंकों के नाम और संख्या |
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सोना/चांदी आयात करने के लिए अधिकृत बैंकों की जानकारी यहाँ उपलब्ध है, www.rbi.org.in -> कार्य-वार साइटें->उपभोक्ता शिक्षा और संरक्षण -> आम जनता के लिए -> उपयोग सूचना -> वित्तीय एजेंट -> स्वर्ण/चांदी आयात करने वाले बैंक |
29 अगस्त 2024 |
17 |
बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक अनिवार्य ओवीडी की सूची। |
आवेदक दिनांक 25 फरवरी 2016 के ‘Master Direction - Know Your Customer (KYC) Direction, 2016’ के ‘Officially Valid Document’ पर धारा 3(a)(xiv) का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर “Notifications -> Master Directions -> Commercial Banking”. के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
18 |
मेरे ओवीडी पर दिया गया पता वर्तमान पता नहीं है। बैंक खातों के लिए वर्तमान पते के बारे में क्या निर्देश हैं? |
आवेदक दिनांक 25 फरवरी 2016 के ‘Master Direction - Know Your Customer (KYC) Direction, 2016’ के धारा 3(a)(xiv) और धारा 16 का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर “Notifications -> Master Directions -> Commercial Banking”. के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
19 |
मैंने कुछ साल पहले बैंक खाता खोलते समय ही केवाईसी करवा लिया था। फिर भी बैंक दोबारा केवाईसी करवाने पर क्यों जोर दे रहे हैं? |
आवेदक दिनांक 25 फरवरी 2016 के ‘Master Direction - Know Your Customer (KYC) Direction, 2016’ के धारा 38 का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर “Notifications -> Master Directions -> Commercial Banking”. के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
20 |
ग्राहकों के बैंक खातों और उनके लेनदेन की गोपनीयता बनाए रखने के लिए बैंक के कर्तव्य और जिम्मेदारियां क्या हैं? |
आवेदक दिनांक 25 फरवरी 2016 के ‘Master Direction - Know Your Customer (KYC) Direction, 2016’ के धारा 55 का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर “Notifications -> Master Directions -> Commercial Banking”. के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
21 |
यदि किसी व्यक्ति का बैंक में खाता नहीं है तो क्या 50,000 रुपये या उससे अधिक के लेनदेन के लिए केवाईसी आवश्यक है? |
आवेदक दिनांक 25 फरवरी 2016 के ‘Master Direction - Know Your Customer (KYC) Direction, 2016’ के धारा 13(e) और 13(f) का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर “Notifications -> Master Directions -> Commercial Banking”. के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
22 |
मैं बैंक में संयुक्त खाता खोलना चाहता हूँ। क्या केवाईसी केवल पहले खाताधारक के लिए ही करवाना आवश्यक है या सभी खाताधारकों के लिए? |
आवेदक दिनांक 25 फरवरी 2016 के ‘Master Direction - Know Your Customer (KYC) Direction, 2016’ के धारा 10(g) का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर “Notifications -> Master Directions -> Commercial Banking”. के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
23 |
स्वामित्व फर्मों, कंपनियों, साझेदारी फर्मों, ट्रस्टों के मामले में बैंक खाता खोलने के लिए कौन से केवाईसी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? |
आवेदक दिनांक 25 फरवरी 2016 के ‘Master Direction - Know Your Customer (KYC) Direction, 2016’ के Part II और Part III का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर “Notifications -> Master Directions -> Commercial Banking”. के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
24 |
बैंकों द्वारा जारी किये गये चेक/ड्राफ्ट/पे ऑर्डर/बैंकर्स चेक के भुगतान की समय सीमा क्या है? |
आवेदक दिनांक 25 फरवरी 2016 के ‘Master Direction - Know Your Customer (KYC) Direction, 2016’ के धारा 58 का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर “Notifications -> Master Directions -> Commercial Banking”. के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
25 |
क्या बैंक खाता खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है? |
आवेदक दिनांक 25 फरवरी 2016 के ‘Master Direction - Know Your Customer (KYC) Direction, 2016’ के धारा 16(b) और धारा 66 का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर “Notifications -> Master Directions -> Commercial Banking”. के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
26 |
आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं जिसमें यह दर्शाया गया हो कि उधारकर्ता द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज उसके द्वारा लिए गए व्यक्तिगत ऋण के बंद होने के बाद संबंधित प्रबंधन द्वारा उसे कितने दिनों के भीतर वापस कर दिए जाएंगे। |
आवेदक 13 सितंबर 2023 को जारी ‘जिम्मेदार उधार आचरण – वैयक्तिक ऋणों के पुनर्भुगतान/निपटान पर चल/अचल संपत्ति दस्तावेज़ मुक्त करना’ पर परिपत्र का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। आवेदक परिपत्र की ‘प्रयोज्यता’ पर पैरा 9 का भी संदर्भ ले सकते हैं। |
29 अगस्त 2024 |
27 |
क्या मैं केनरा बैंक में आवास ऋण के लिए फ्लोटिंग ब्याज दर को फिक्स्ड ब्याज दर में बदलने का कानूनी तौर पर हकदार हूँ या नहीं? कृपया मुझे यथाशीघ्र सूचित करें। |
आवेदक 18 अगस्त 2023 को जारी” समान मासिक किस्तों (ईएमआई) आधारित व्यक्तिगत ऋण पर अस्थायी (फ्लोटिंग) ब्याज दर का पुनर्निर्धारण” पर परिपत्र देख सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
28 |
छोटे सेवा प्रदाताओं और व्यापारियों को दिए जाने वाले ऋणों पर बैंकों और एनबीएफसी द्वारा दंडात्मक शुल्क लगाने के संबंध में वर्तमान दिशानिर्देश क्या हैं? |
आवेदक 18 अगस्त 2023 का उचित उधार प्रथा - ऋण खातों में दंडात्मक शुल्क पर परिपत्र, तथा 29 दिसंबर 2023 का उचित उधार प्रथा - ऋण खातों में दंडात्मक शुल्क: अनुदेशों के कार्यान्वयन के लिए समय-सीमा का विस्तार पर परिपत्र देख सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
29 अगस्त 2024 |
29 |
निम्नलिखित पर जानकारी
(1) निजी क्षेत्र में यूनिवर्सल बैंक खोलना
(2) निजी क्षेत्र में लघु वित्त बैंक खोलना |
आवेदक दिनांक 01 अगस्त 2016 की प्रेस विज्ञप्ति ‘भारतीय रिज़र्व बैंक ने निजी क्षेत्र में सार्वभौमिक बैंकों की ‘ऑन टैप’ लाइसेंसिंग के लिए दिशानिर्देश जारी किए’ और दिनांक 05 दिसंबर 2019 की प्रेस विज्ञप्ति ‘रिज़र्व बैंक ने “निजी क्षेत्र में लघु वित्त बैंकों को ‘मांग पर’ लाइसेंस प्रदान करने के लिए दिशानिर्देश” जारी किए’ का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर “प्रेस प्रकाशनियाँ” के अंतर्गत उपलब्ध है, जिसे दिनांक 26 नवंबर 2021 की प्रेस विज्ञप्ति के साथ पढ़ा जा सकता है, जो www.rbi.org.in पर “प्रेस प्रकाशनियाँ” के अंतर्गत उपलब्ध है। |
04 सितंबर 2024 |
30 |
निम्नलिखित पर जानकारी
(1) बैंक शाखाएँ खोलना, (2) बैंक द्वारा खोली गई शाखा (3) केंद्र की पहचान करने और वहाँ शाखा खोलने की प्रक्रिया
(4) आरबीआई द्वारा दी गई अनुमति/लाइसेंस की प्रति
(5) प्रशासनिक कार्यालय, बैक ऑफिस और कॉल सेंटर आदि की स्थापना
(6) बैंकिंग आउटलेट को स्थानांतरित करने/विलय करने/बंद करने की अनुमति |
आवेदक 18 मई 2017 को जारी ‘शाखा प्राधिकरण नीति को युक्तिसंगत बनाना - दिशानिर्देशों में संशोधन’ पर परिपत्र सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
04 सितंबर 2024 |
31 |
किसी कंपनी के लिए एनबीएफसी लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया |
आप दिनांक 17 जून 2016 की प्रेस विज्ञप्ति "भारतीय रिज़र्व बैंक ने नए गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के पंजीकरण की प्रक्रिया को सरलीकृत और युक्तिसंगत बनाने का निर्णय लिया" देख सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर “प्रेस प्रकाशनियाँ” के अंतर्गत उपलब्ध है। |
25 जनवरी 2024 |
32 |
निजी क्षेत्र के बैंकों, शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी), जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) के राज्य सहकारी बैंक (एसटीसीबी) के साथ विलय/ एकीकरण पर आरबीआई के दिशानिर्देश क्या हैं? |
आवेदक निम्नलिखित का संदर्भ ले सकते हैं:
1) दिनांक 21 अप्रैल 2016 को जारी मास्टर निदेश – निजी क्षेत्र के बैंकों का समामेलन, निदेश, 2016, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है।
2) दिनांक 23 मार्च 2021 को जारी मास्टर निदेश - शहरी सहकारी बैंकों का समामेलन, निदेश, 2020, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है।
3) दिनांक 24 मई 2021 को जारी ‘राज्य सहकारी बैंक (एसटीसीबी) के साथ जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (डीसीसीबी) का समामेलन - दिशानिर्देश’ पर परिपत्र, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
04 सितंबर 2024 |
33 |
क्या भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) भारत में क्रेडिट सोसायटियों को विनियमित करता है? |
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) सहकारी समितियों को विनियमित नहीं करता है। हालाँकि, आरबीआई भारत में बैंकिंग व्यवसाय करने के लिए बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 22 के साथ धारा 56 के तहत लाइसेंस प्राप्त सहकारी बैंकों को नियंत्रित करता है। |
02 सितंबर 2024 |
34 |
वाणिज्यिक बैंकों की एफडी ब्याज दर पर जानकारी? |
आवेदक दिनांक 3 मार्च 2016 के मास्टर निदेश - भारतीय रिज़र्व बैंक (जमाराशियों पर ब्याज दर) निदेश, 2016 को देख सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
02 सितम्बर 2024 |
35 |
हरित जमा की स्वीकृति पर जानकारी? |
आवेदक 11 अप्रैल 2023 को जारी "हरित जमाराशियों के अंगीकरण हेतु ढांचा" पर परिपत्र देख सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
26 अगस्त 2024 |
36 |
ऋण वसूली के लिए बैंकों द्वारा नियुक्त वसूली एजेंट के नियम क्या हैं? |
आवेदक 12 अगस्त 2022 को जारी ‘वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग - वसूली प्रतिनिधियोंको नियुक्त करने वाली विनियमित संस्थाओं की जिम्मेदारी' पर परिपत्र देख सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
19 मार्च 2024 |
37 |
निजी क्षेत्र के बैंकों में बैंक के अध्यक्ष/निदेशकों की भूमिका/कार्य |
आवेदक 'निजी क्षेत्र के बैंकों में निदेशकों और अंशकालिक अध्यक्ष की भूमिका' पर दिनांक 14 जून 1996 का परिपत्र देख सकते हैं, जो यहां उपलब्ध है:
https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/notification/PDFs/Circulars%20of%20DBOD_1995-1996.PDF |
15 मई 2023 |
38 |
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (पीएसबी) के निर्वाचित निदेशकों के लिए उपयुक्त और उचित मानदंड |
आवेदक दिनांक 2 अगस्त 2019 को जारी मास्टर निदेश – भारतीय रिज़र्व बैंक (सरकारी क्षेत्र के बैंकों के बोर्ड पर निर्वाचित निदेशकों के लिए 'उचित और उपयुक्त' मानदंड) निदेश, 2019 को देखे सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
15 मई 2023 |
39 |
निजी क्षेत्र के बैंकों पर लागू पारिश्रमिक, बोनस आदि पर आरबीआई के दिशानिर्देश |
आवेदक दिनांक 04 नवंबर 2019 को जारी ‘पूर्णकालिक निदेशक/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी/महत्त्वपूर्ण जोखिम लेने वाले और नियंत्रण का कार्य करने वाले स्टाफ आदि के पारिश्रमिक के संबंध में दिशानिर्देश’ पर परिपत्र देख सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
28 अगस्त 2023 |
40 |
एनबीएफसी के निदेशकों के लिए उपयुक्त और उचित मानदंड पर दिशानिर्देश क्या हैं? |
आवेदक दिनांक 19 अक्तूबर 2023 को जारी मास्टर निदेश - भारतीय रिज़र्व बैंक (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी-स्केल आधारित विनियमन) निदेश, 2023 को देख सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
30 जनवरी 2024 |
41 |
कृपया स्पष्ट करें कि क्या एक निदेशक दो एनबीएफसी में निदेशक पद धारण कर सकते हैं? जब एक एनबीएफसी में उन्हें प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया जाता है और अन्य एनबीएफसी में उन्हें गैर-कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया जाता है। |
आवेदक दिनांक 19 अक्तूबर 2023 को जारी मास्टर निदेश - भारतीय रिज़र्व बैंक (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी-स्केल आधारित विनियमन) निदेश, 2023 के पारा 97 को देख सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
21 जून 2024 |
42 |
वाणिज्यिक बैंकों में अदावी जमाराशियों पर जानकारी |
वाणिज्यिक बैंकों में अदावी जमाराशियों की जानकारी https://cimsdbie.rbi.org.in/DBIE/#/dbie/home-> Publication -> Statistical Tables Relating to Banks in India->Other tables->Table 35 “Unclaimed Deposits with Scheduled Commercial Banks”. |
26 दिसंबर 2022 |
43 |
वह संविधि क्या है जिसके तहत साख सूचना कंपनियाँ (सीआईसी) स्थापित की जाती हैं? |
आरबीआई ने साख सूचना कंपनी (विनियमन) अधिनियम, 2005 (सीआईसीआरए) की धारा 5 और उसके तहत बनाए गए नियमों और विनियमों (सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध) के संदर्भ में, चार साख सूचना कंपनियों (सीआईसी) को निम्नानुसार पंजीकरण प्रमाणपत्र प्रदान किया गया:
1. ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड।
2. इक्विफैक्स क्रेडिट इंफॉर्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड
3. एक्सपीरियन क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
4. सीआरआईएफ हाई मार्क क्रेडिट इंफॉर्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड |
5 नवंबर 2019 |
44 |
बैंकों/एफआई/एनबीएफसी को ऋण वितरण के लिए साख सूचना सूचना रिपोर्ट एक्सैस के लिए आरबीआई के अनुदेश? |
आवेदक, दिनांक 27 जून 2014 को जारी ‘साख सूचना कंपनियों को ऋण सूचना प्रस्तुत किए जाने हेतु डेटा फार्मेट और अन्य विनियामक उपाय’ पर परिपत्र को देख सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
5 नवंबर 2019 |
45 |
इरादतन चूककर्ताओं पर दिशानिर्देश |
आप 01 जुलाई 2015 को जारी ‘इरादतन चूककर्ताओं से संबंधित मास्टर परिपत्र’ का संदर्भ ले सकते हैं, जो www.rbi.org.in पर 'अधिसूचनाएँ' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है।
नोट: इसके अलावा यह भी नोट किया जाए कि हाल ही में आरबीआई ने 30 जुलाई 2024 को ‘Master Direction on Treatment of Wilful Defaulters and Large Defaulters' जारी किया है, जो जारी होने की तारीख से 90 दिन बाद लागू होगा। मास्टर निदेश www.rbi.org.in पर 'Notifications' शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध है। |
13 जुलाई 2023 |
46 |
क्या क्रेडिट स्कोर की गणना के लिए आरबीआई द्वारा कोई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं? या क्या प्रत्येक कंपनी मानदंड स्वयं तय करती हैं? |
आवेदक ध्यान दें कि आरबीआई ने क्रेडिट स्कोर की गणना के लिए क्रेडिट सूचना कंपनियों (सीआईसी) द्वारा अपनाई जाने वाली पद्धति पर कोई अनुदेश/दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं। सीआईसी द्वारा उपयोग किए जाने वाले क्रेडिट स्कोरिंग मॉडल क्रेडिट जानकारी के व्यवसाय में उनके संबंधित अनुभव के आधार पर स्वामित्व की प्रकृति के हैं। |
02 अगस्त 2024 |
47 |
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में मूल्यांकनकर्ताओं के पैनल/डी-पैनल में शामिल होने की प्रक्रिया के लिए दिशानिर्देश क्या हैं? |
आवेदक www.rbi.org.in पर 'Notifications' के अंतर्गत उपलब्ध ‘Valuation of Properties - Empanelment of Valuers ' पर दिनांक 04 जनवरी 2007 का परिपत्र देख सकते हैं। |
16 अक्तूबर 2024 |