5 दिसंबर 2025
भारतीय रिज़र्व बैंक ने फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को लघु वित्त बैंक में रूपांतरण के लिए
'सैद्धांतिक' मंजूरी दी
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज एक लघु वित्त बैंक (एसएफबी) में रूपांतरण के लिए फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (एफपीबीएल) को 'सैद्धांतिक' मंजूरी दी है।
पृष्ठभूमि
भारतीय रिज़र्व बैंक ने निजी क्षेत्र में लघु वित्त बैंकों के 'ऑन टैप' लाइसेंसिंग के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं (दिशानिर्देश)। दिशानिर्देशों के अनुसार, मौजूदा भुगतान बैंक, जिनका नियंत्रण निवासियों के अधीन हैं और जिन्होंने अपने परिचालन के पांच वर्ष पूरे कर लिए हैं, वे लघु वित्त बैंकों में रूपांतरण के लिए पात्र हैं। एफपीबीएल के आवेदन का मूल्यांकन, दिशानिर्देशों में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किया गया था।
(ब्रिज राज)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1646 |