बैंकों का बैंक
वैयक्तिक ग्राहकों, कारोबारों और सभी प्रकार के संगठनों की भांति बैंकों को भी निधि
अंतरण और अन्य बैंकों से उधार लेने या देने तथा ग्राहक के लेनदेनों को पूरा करने के
लिए अपनी एक व्यवस्था ज़रूरी होती है। बैंकों के बैंकर के रूप में रिज़र्व बैंक यह
भूमिका अदा करता है।