Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब

परियोजना

RESERVE BANK INNOVATION HUB

यह हब, आरबीआई के परामर्श से, अन्य बातों के साथ-साथ, निम्नलिखित परियोजनाओं/पहलों पर काम कर रहा है:

  1. एक सीमा तक कृषि वित्त (केसीसी योजना) - इसका इरादा मौजूदा ऋण प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाकर और भूमि दस्तावेजों को जमा करने और अन्य सत्यापनों को स्वचालित करके केसीसी के टर्नअराउंड समय को कम करना है।

  2. आधार फेस मैचिंग और लाइवनेस डिटेक्शन फ्रेमवर्क के उपयोग से वीडियो आधारित ग्राहक पहचान प्रक्रिया

  3. वंचित, निम्न और मध्यम आय वाली महिलाओं और महिला-स्वामित्व वाले उद्यमों के लिए समाधान बनाने और उत्पादन करने के उद्देश्य से, आरबीआईएच ने आईआईएम अहमदाबाद के सहयोग से एक टेकस्प्रिंट 'स्वनारी' का आयोजन किया और वर्तमान में उद्भवन (इनक्यूबेशन) के लिए समाधानों के मूल्यांकन की प्रक्रिया में है।

  4. स्टार्ट-अप्स का उद्भवन (इनक्यूबेशन) और मेंटरिंग और इस उद्देश्य के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करना।

अधिक जानकारी के देखें https://rbihub.in/

Server 214
शीर्ष