भारतीय रिज़र्व बैंक, जो देश का केंद्रीय बैंक है, ने 01 अप्रैल 2024 को अपने 90वें वर्ष में प्रवेश किया। आरबीआई@90 के प्रमुख मील के पत्थर को मनाने के लिए आरबीआई द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में, आरबीआई की एक टीम द्वारा, उप गवर्नर डॉ. माइकल डी पात्र के नेतृत्व में, 23 अगस्त 2024 को कोयंबत्तूर के पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में 'मौद्रिक नीति पर संगोष्ठी' आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में एमपीडी@25 - मौद्रिक नीति विभाग (एमपीडी) की 25 साल की यात्रा को भी याद किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मौद्रिक नीति विभाग (एमपीडी) द्वारा आरबीआई, चेन्नई क्षेत्रीय कार्यालय के समन्वय से किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों और शोधकर्ताओं के साथ जुड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था ताकि वे भारतीय रिज़र्व बैंक के मौद्रिक नीति ढांचे से परिचित हो सके और उनमें मौद्रिक नीति एवं मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के निर्णयों के संबंध में हाल में हुई प्रगति के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके।
बैठक में, डीजी (एमडीपी) ने भारत में मौद्रिक नीति निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों और प्रबंधन को प्रस्तुति दी। इसके बाद उभरते घरेलू और वैश्विक विकास एवं मुद्रास्फीति संबंधी परिदृश्यों, मौद्रिक नीति संचरण में हुई प्रगति, विकास और मुद्रास्फीति के संबंध में एमपीसी का परिदृश्य तथा मौद्रिक नीति पर एमपीसी के निर्णयों के विषय में प्रस्तुतियां दी गईं।
संगोष्ठी की कुछ तस्वीरें संलग्न हैं।
|