कृपया संदर्भित करें: निविदा सूचना क्रमांक - RBI/Nagpur Regional Office/Others/1/25-26/ET/150, जो 02 जून 2025 को MSTC वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/eprocn पर आमंत्रित की गई थी।
इस संबंध में सूचित किया जाता है कि निविदाओं और ईएमडी (Earnest Money Deposit) के जमा करने की अंतिम तारीख को 30 जून 2025 को 15:00 बजे तक बढ़ा दिया गया है। निविदा के तकनीकी-वाणिज्यिक प्रस्ताव (भाग-I) का उद्घाटन 01 जुलाई 2025 को 11:30 बजे किया जाएगा। मूल्य प्रस्ताव (भाग-II) का उद्घाटन बाद की तारीख को किया जाएगा, जिसकी सूचना निविदाकर्ताओं को ईमेल के माध्यम से दी जाएगी।
कृपया ध्यान दें कि इस निविदा के जमा करने के लिए कोई अतिरिक्त वृद्धि नहीं दी जाएगी। निविदा में उल्लिखित सभी अन्य शर्तें एवं नियम अपरिवर्तित रहेंगे।
क्षेत्रीय निदेशक आरक्षित बैंक ऑफ इंडिया नागपुर