Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



शुद्धिपत्र - कृषि बैंकिंग महाविद्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक, पुणे के छात्रावासों और अतिथिगृहों (लगभग 120 कमरे) में लाँड्री सेवाएँ प्रदान करने के लिए संविदा

शुद्धिपत्र -  दिनांक 03 नवंबर 2017

कृषि बैंकिंग महाविद्यालय (सीएबी), भारतीय रिज़र्व बैंक, पुणे (बैंक) ने कृषि बैंकिंग महाविद्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक, पुणे और रजनीगंधा क्वार्टर्स (औंध) के छात्रावासों और अतिथिगृहों / ट्रांजिट हॉलिडे होम (लगभग 120 कमरे) में लाँड्री सेवाएँ प्रदान करने के लिए 25 सितंबर 2017 को आवेदन आमंत्रित किए थे जो संविदा में विनिर्दिष्ट तिथि से 30 जून 2018 तक के लिए होगी। इसके बारें में एक शुद्धिपत्र 24 अक्तूबर 2017 को भी जारी किया गया था।

2. इस संदर्भ में यह सूचित किया गया है कि :

क. निविदा की पृष्ठ सं., 20 (वाणिज्यिक बिड) को पढा जाए :

वाणिज्यिक बोली
(आवेदक के पत्र-शीर्ष पर दिया जाना है)

कृषि बैंकिंग महाविद्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक, पुणे के छात्रावासों और अतिथिगृहों (लगभग 120 कमरे) में लाँड्री सेवाएँ प्रदान करने के लिए संविदा, जो संविदा में विनिर्दिष्ट तिथि से 30 जून 2018 तक के लिए होगी।

परिमाण अनुसूची

क्रम सं. विवरण प्रति अदद धुलाई के लिए दर
1 बिछावन की चादर सिंगल बेड  
2 बिछावन की चादर डबल बेड  
3 तकिया खोल/पिलो कवर  
4 स्नान तौलिये  
5 नैपकिन  
6 छोटी चटाई/फ्रिल  
7 ऊनी कंबल  
8 परदा बड़ा  
9 परदा छोटा  
10 टेबल क्लॉथ  
11 टेबल नैपकिन  
12 रजाई  
* कृपया वस्तु एवं सेवा कर को नहीं जोड़ें, जिसका भुगतान सरकार के मानदंडों के अनुसार किया जायेगा। सेवा-प्रभार में सभी प्रकार की सांविधिक लेवी शमिल है और जीएसटी शामिल नहीं है।

आवेदक के प्राधिकृत प्रतिनिधि का हस्ताक्षर और मुहर

ख. पृष्ठ सं. 17 (अनुबंध VIII) को पढ़ा जाएं

अनुबंध VIII

नमूना परिकलन

आवेदक ए

क्रम सं. मद वर्ष में अपेक्षित अनुमानित धुलाई लागत प्रति अदद कुल लागत
1 बिछावन की चादर सिंगल बेड 15000 5 5*15000=75000
2 बिछावन की चादर डबल बेड 2500 4 4*2500=10000
3 तकिया खोल/पिलो कवर 13000 2 2*13000=26000
4 स्नान तौलिये 11500 3 3*11500=34500
5 नैपकिन 11500 3 3*11500=34500
6 छोटी चटाई/फ्रिल 3000 8 8*3000=24000
7 ऊनी कंबल 1000 15 15*1000=15000
8 परदा बड़ा 75 20 20*75=1500
9 परदा छोटा 350 15 15*350=5250
10 टेबल क्लॉथ 8500 5 5*8500=42500
11 टेबल नैपकिन 15500 3 3*15500=46500
12 रजाई 250 50 50*250=12500
कुल 327250

आवेदक बी

क्रम सं. मद वर्ष में अपेक्षित अनुमानित धुलाई लागत प्रति अदद कुल लागत
1 बिछावन की चादर सिंगल बेड 15000 4 4*15000=60000
2 बिछावन की चादर डबल बेड 2500 4 4*2500=10000
3 तकिया खोल/पिलो कवर 13000 2 2*13000=26000
4 स्नान तौलिये 11500 3 3*11500=34500
5 नैपकिन 11500 3 =3*11500=34500
6 छोटी चटाई/फ्रिल 3000 8 8*3000=24000
7 ऊनी कंबल 1000 20 20*1000=20000
8 परदा बड़ा 75 20 20*75=1500
9 परदा छोटा 350 15 15*350=5250
10 टेबल क्लॉथ 8500 5 5*8500=42500
11 टेबल नैपकिन 15500 3 3*15500=46500
12 रजाई 250 50 50*250=12500
कुल 317250

आवेदक बी L I होगा

ग. दस्तावेज और मुहबंद दरसूची प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2017 को दोपहर 1.00 बजे से बढ़ाकर 03 नवंबर दोपहर 1.00 बजे तक कर दी गई है।

घ. दस्तावेज खोलने की तिथि 31 अक्तूबर 2017 को अपराह्न 3.00 बजे से बढाकर 03 नवंबर 2017 तक अपराह्न 3.00 बजे तक कर दी गई है।


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष