ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (90.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें |
ई-निविदा संख्या: RBI/Central Office/DBS/4/22-23/ET/480
भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई के पर्यवेक्षण विभाग ने 29 सितंबर 2022 को बैंक की वेबसाइट पर पर्यवेक्षी इनपुट तैयार करने के लिए उन्नत वैश्लेषिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के उपयोग के लिए परामर्शदाताओं को नियोजित करने हेतु अभिरुचि की अभिव्यक्ति प्रकाशित की थी। इसके बाद, 21 दिसंबर 2022 को, आरबीआई ने ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के माध्यम से एमएसटीसी पोर्टल पर प्रस्ताव के लिए अनुरोध प्रकाशित की थी और उसके बाद सफल निविदाकर्ताओं को आशय पत्र जारी किया था। तथापि, पूरी प्रक्रिया को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
पर्यवेक्षण विभाग,
भारतीय रिज़र्व बैंक,
मुंबई |
|