ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (144.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें |
समय का विस्तार उक्त कार्य हेतु 15 नवम्बर 2023, बुधवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे ऑफलाइन माध्यम से परिसर विभाग, पाँचवीं मंजिल, केंद्रीय कार्यालय, शहीद भगत सिंह मार्ग, फोर्ट, मुंबई में आयोजित होने वाली बोली-पूर्व बैठक किसी भी इच्छुक बोलीकर्ता के उपस्थित / शामिल नहीं होने की वजह से आयोजित नहीं की गई। |
|